दिल्ली में सस्ती है बीयर

ट्रेवल सर्च कंपनी गोयूरो के सर्वे के आधार पर दिल्ली दुनिया का पांचवा ऐसा शहर है जहां बीयर सबसे सस्ती मिलती है। इस रैंकिंग में पहले नंबर पर क्राकोव और यूक्रेन काबिज हुए है जहां 1.66 डॉलर के हिसाब से सबसे सस्ती बीयर मिलती है। इसके बाद दूसरा नंबर ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया) का आता है जहां 1.69 डॉलर में 330 मिली बीयर मिलती है। स्पेन के मलागा (स्पेन) का चौथा नंबर है जहां 1.72 डॉलर की बीयर मिलती है। अगर दिल्ली में बीयर प्राइस की बात करें तो दिल्ली में 330 मिली बीयर की कीमत सिर्फ 1.75 डॉलर है।

जेनेवा में मिलती है सबसे महंगी बीयर

इस लिस्ट में सबसे आखिरी में जेनेवा का नंबर आता है जहां 6.32 डॉलर की दर से 330 एमएल की बीयर बोतल मिलती है। इसके पीछे हॉंगकॉंग है जहां 6.16 डॉलर प्रति बोतल, तेल अवीव में 5.79 डॉलर प्रति बोतल, ओस्लो में 5.31 प्रति डॉलर और न्यूयॉर्क में 5.2 डॉलर में 330 एमएल की बोतल मिलती है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk