अगर डिफरेंट र्सोसेज से आ रही न्यूज पर बिलीव करें तो गवरमेंट नए 'रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल' 2014 में इस बारे में नियम बना सकती है कि अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी पार्किंग का अरेजमेंट जरूर कर लें क्योंकि अब कार खरीदने से पहले आपको पार्किंग स्पेस का प्रूफ दिखाना होगा. वैसे इस बिल को पार्लियामेंट में डिबेट के लिए प्रेजेंट किया जाना बाकी है. बिल में मेंशन किए गए लेटेस्ट एडीशन के तहत किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त लोकल अथॉरिटी को रजिस्टर्ड पार्किंग की जगह का प्रूव दिखाना मेंडेटरी होगा. इस रूल के आ जाने से जिन लोगों के पास पार्किंग की जगह की फेसिलिटी नहीं होगी, उन्हें कार परचेज करने में प्राब्लम हो सकती है.

रोड ट्रांसर्पोट बिल से जुड़ने वाले इस नए रूल से कार इंडस्ट्री में काफी टेंशन का माहौल बन गया है क्योंकि लास्ट कुछ मंथ्स से कार इंडस्ट्री पहले ही डेफेसिट में चल रही है ऐसे में ये रूल लोगों की कार परचेज करने की विश को और ज्यादा इफेक्ट करेगा. कार सेलिंग की फील्ड से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह के रूल्स लाना सही नहीं होगा. स्पेशयिली तब जब ये बिजनेस पहले ही डाउन चल रहा हो.  दूसरी तरफ इस रूल के सर्पोट में कहा जा रहा है कि पार्किंग प्लेस ना होने से आए दिन झगड़े होते रहते हैं, और बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने में भी इस रूल हेल्प फुल हो सकता है. रोडस के किनारों को कवर करती हुई बढ़ने वाली व्हीकल्स  की भीड़ को देखते ये रूल काफी बेहतर हो सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk