सुभाष चौराहे पर पुतला फूंकने को लेकर सपाइयों से भिड़े भाजपाई

ALLAHABAD: गुरुवार की शाम सहारनपुर से मोदी लाइव की तैयारी के दौरान सुभाष चौराहे पर समाजवादी युवजन सभा व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। कहासुनी के बाद स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। नौबत यह आ गई कि पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा।

सयुस मना रही थी धिक्कार दिवस

मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सहारनपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का लाइव टेलिकास्ट कराने की तैयारी शहर के चौराहों पर की गई थी। सुभाष चौराहे पर भी भाजपा पदाधिकारियों ने एलईडी लगा रखा था। प्रधानमंत्री की सभा शुरू होने वाली थी कि तभी समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में सुभाष चौराहे पर पहुंच कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। एनडीए के दो वर्ष पूरे होने को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया।

बैठ गए धरने पर

बस इसी बात को लेकर भाजपा और युवजन सभा के सदस्यों में विवाद हो गया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया। इससे झड़प हो गई। कहा-सुनी के बाद हाथापाई भी हुई और भाजपा व युवजन सभा के लोग धरने पर बैठ गए। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।