Speacial training session
सैटरडे को दो घंटे की स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के बाद बीएसई के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में आए उछाल के बाद शेयरखान में मार्केट एक्सपर्ट दिलीप अग्रवाल का ऐसा ही कहना था। उनका कहना था कि ऐसे समय में बहुत समझदारी से इंवेस्ट करना चाहिए। सैटरडे को 2 घंटे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स 20122 पर और निफ्टी 6107 पर पहुंच गया।

Nifty 28 महीने में सबसे टॉप पर
सैटरडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने पिछले 28 महीने का रिकार्ड तोड़ दिया और 6107 पर पहुंच गया। इससे पहले जनवरी 2011 में निफ्टी इतनी उंचाई पर था। बीएसई का सेंसेक्स भी 39 प्वॉइंट उपर जाकर 20122 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के उपर जाने की बात करें तो 1 महीने पहले सेंसेक्स 19047 पर था। 50 दिन पहले 19107 पर, 150 दिन पहले 19195 पर, 200 दिन पहले 18819 पर और एक साल पहले सेंसेक्स 15748 पर था।

FMCG और Banking के शेयर की हुई खरीदारी
ट्रेड पंडितों का कहना है कि फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी के शेयर में उछाल की वजह से मार्केट इतना उपर गया है। सैटरडे को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान इन्हीं कंपनीज के शेयर में जमकर खरीदारी हुई। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी इंवेस्टर्स का विश्वास दिखा। सैटरडे को सबसे बड़े गेनर्स रहे, डॉ रेड्डी, हिंडालको, बर्जर पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इंडियन बैंक, एस्सार ऑयल, सिप्ला, डाबर इंडिया, सिंडिकेट बैंक, एशियन पेंट्स, रेनबैक्सी, सिमेंस, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, हिंदुस्तान लीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज,गीतांजली जेम्स आदि शामिल रहे। लूजर्स की बात करें तो एनटीपीसी, जेट एयरवेज, इंफोसिस, एमआरएफ, एचसीएल टेक्नोलॉजी और एससी आदि शामिल रहे।

जल्दीबाजी में इंवेस्ट न करें
ट्रेड पंडितों का कहना है कि एफएमसीजी कंपनीज में इंवेस्ट करने से इंवेस्टर्स को अभी बचना चाहिए। दिलीप अग्रवाल कहते हैं कि इन कंपनीज के शेयर जितनी जल्दी उपर जाते हैं उतनी ही जल्दी उनके नीचे के चांसेज भी होते हैं। इंवेस्टर्स को एडवाइस देने वाले विनीत सिंह का कहना था कि इंवेस्टर्स को हमेशा बड़ी और स्टेबल कंपनीज पर ही भरोसा करना चाहिए। उनका कहना था कि बड़ी और फेमस कंपनीज में इंवेस्ट करने का फायदा होता है कि इन कंपनीज के शेयर कभी भी बहुत नीचे नहीं जाते। यानी इसमें अगर इंवेस्ट किया जाए तो नुकसान होने के चांसेज बहुत कम रहते हैं। उन्होंने स्टील और सिमेंट बनाने वाली कंपनीज के शेयर में इंवेस्ट करने की सलाह दी।

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

Business News inextlive from Business News Desk