ALLAHABAD: पूर्वी उत्तर प्रदेश की रियल स्टेट कंपनी मिरज डेवेलपर्स जल्द ही अपनी आगामी कंपनी मिरज एयरलाइंस की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी के मैनेजर जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मिरज एयरलाइंस नान शिड्यूल एयरलाइंस कंपनी से जल्द ही एमओयू करके मिरज एयरलाइंस पूरे उत्तर प्रदेश को एयरलाइंस से जोड़ने का प्रयास करेगी। जिसमें इलाहाबाद, लखनऊ, बनारस, कानपुर, गोरखपुर, आगरा के साथ ही अन्य शहर को एयरलाइंस से जोड़ा जाएगा।

 

कम रहेगा टिकट

कंपनी के मैनेजर जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मिरज एयरलाइंस का टिकट टैक्सी से भी कम रखने की कोशिश की जाएगी। जिससे लोगों को कम खर्च में उड़ के जाने का मौका मिलेगा और जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। इसलिए कंपनी ने अपना स्लोगन रखा है। आओ अब उड़ के चलें इसके अलावा कंपनी एयर टैक्सी की शुरुआत करने जा रही है। जिसका रेट प्रति किलोमीटर रखा जाएगा, जो कि लोगों को प्राइवेट टैक्सी बुक करने जैसा होगा। साथ ही सस्ती एयर एम्बुलेंस की शुरुआत भी की जाएगी। जिससे सभी हॉस्पीटल को जोड़ा जाएगा। ताकि मरीजों को आसानी से ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सके।