म्यूजिक के बैकग्राउंड पर बनी बंगाली फिल्म ‘जातिश्वर’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. आठ फिल्मों के साथ इसे इंडिया की ओर से इस साल इसे ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा. 61st नेशनल अवॉर्ड में 'जातिश्वर' को चार नेशनल अवॉर्डस से ऑनर किया जा चुका है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी अप्रिशिएट किया है. बंग्ला फिल्मों के सुपर स्टार प्रसनजीत चटर्जी स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन सुजीत मुखर्जी ने किया है. यह फिल्म 1967 में बनी फिल्म ‘एंटनी फिरंगी’ का रीमेक है. फिल्म में गुजराती लडक़ा बंगाली बिलव्ड के लिए बंगाली म्यूजिक सीखता है.

फिल्म के डायरेक्टर सुजीत ने अपने फेसबुक पेज पर इस बारे में अनाउंस करते हुए कहा कि 'जातिश्वर' ऑस्कर की रेस में आठ और इंडियन फिल्मस के साथ शामिल हो गयी है. इसके लिए उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को अपनी बेस्ट विशेज भी दीं. फिल्म के हीरो प्रसनजीत ने भी टीम को कांग्रच्युलेट किया और कहा कि जातिश्वर का आस्कर के लिए नॉमिनेट होना प्राउड का मोमेंट है और वो सबको इसे पॉसिबल बनाने के लिए बेस्ट विशेज देते हैं.

Hindi News from Entertainment News Desk