उंगली की सर्जरी की जगह किया दिल का ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में 5 साल के एक बच्चे लक्ष्य की स्कूल में हुए एक एक्सीडेंट में हाथ की दो उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। बच्चे के पिता पुरुषोत्तम ने बताया कि 10 जून को हुए इस हादसे के बाद स्कूल एडमिन ने बच्चे को डायरेक्ट शहर के मलिहा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां पर उनके बच्चे की उंगली की प्लास्टिक सर्जरी के नाम पर उनसे 60 हजार रुपए मांगे गए। 25 हजार रुपए जमा कराने के बाद बच्चे को डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ले गए। जहां कई घंटे बीतने के बाद डॉक्टरों ने आकर कहा उसके दिल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। जिससे वो कोमा में चला गया है।

 

 

 

ऑपरेशन से पहले मजे से खेल रहा था मोबाइल गेम
इस 5 साल के बच्चे के पिता का कहना है कि उंगलियों की प्लास्टिक सर्जरी के ऑपरेशन से पहले लक्ष्य बिल्कुल ठीक था और मोबाइल गेम खेल रहा था। उनका आरोप है कि डाक्टरों ने अपनी गलती की सजा उनके बच्चे को दी है। आज नौ दिन बाद भी लक्ष्य कोमा में है और दूसरी जगह शिफ्ट कराने के बाद से हॉस्िपटल ने एक बार भी बच्चे का हाल चाल नहीं लिया है। फिलहाल यह मामला मीडिया में आने के बाद से हॉस्िपटल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

National News inextlive from India News Desk