1 . होटल का ये कमरा पूरी तरह से उल्टा है। कमरे की छत पर सारा फर्नीचर सजा हुआ है और जमीन पर छत सरीखी सीलिंग है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

2 . होटल का ये कमरा भी उलटा है। इसको उलटा दिखाने के लिए कमरे की खिड़कियां भी ऊपर की ओर इस अंदाज में दी गई हैं कि वो जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर होती है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

3 . होटल को ये कमरा किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है। ये कमरा चारों ओर से शीशे से घिरा हुआ है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

4 . ये कमरा आपके लिए दुनिया का सबसे आरामदायक कमरा साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी चारों ओर की दीवारें गुदगुदे पैड से बनी हुई हैं।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

5 . इस कमरे की खासियत ये है कि ये पूरा कमरा सफेद है और इसमें लगी हुई हर एक लाइट रंग-बिरंगी है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

6 . क्या आप भी एकसाथ सोना और उड़ना चाहते हैं। हां, तो ये कमरा आपकी बात का एक जवाब हो सकता है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

7 . इस कमरे का बेड है इसकी खासियत। बेड पर बैठने के बाद आपको कमरे का कोई और काम करना हो तो आपको इससे उतरने की कोई जरूरत नहीं है। ये पलंग घूमता है। इसको रोटेट करा के आप इस पर बैठे-बैठे ही सारे काम कर लेंगे।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

8 . ये कमरा पूरी तरह से नीला है। यहां तक की कमरे में लगी लाइट और शीशे को छोड़कर इसकी सीलिंग भी नीले रंग की ही है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

9 . होटल के इस कमरे को सिर्फ कम्प्यूटर आर्ट से सजाया गया है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

10 . ये कमरा लकड़ी के लट्ठों से सजाया गया है। इसी के साथ कमरे पर लाल रंग की फिनिशिंग दी गई है।

उल्टे कमरे वाला होटल है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल!

inextlive Desk from Spark-Bites

Interesting News inextlive from Interesting News Desk