ग्वालियर को मिला सर्वोत्तर स्टेशन का शील्ड, समारोह में सम्मानित किए गए 156 रेल कर्मी

ALLAHABAD: स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एनसीआर मुख्यालय पर गुरुवार को 62-वें रेलवे सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडलों, विभागों, कारखानों, स्टेशनों के अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जीएम एनसीआर ने कहा कि देश के विकास में भारतीय रेलवे का प्रमुख योगदान रहा है। भारतीय रेल अपने विकास की गरिमामयी यात्रा के 164 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और लगातार प्रगति कर रहा है। इस दौरान जहां 156 रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया। जबकि सात अधिकारी 23 अप्रैल को रायपुर में सम्मानित किए जाएंगे। इस दौरान उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जीएम ने एनसीआर ने कहा कि वर्ष 2016.17 में 5237 कर्मचारियों को चयन उपयुक्तता एवं व्यावसायिक परीक्षण के तहत पदोन्नत किया गया है।

कई स्टेशनों दिया गया शील्ड

समारोह में इलाहाबाद मण्डल को सर्वोत्तम मण्डल, लेखा अधिकारी कार्यालय शील्ड, वाणिज्य विभाग शील्ड, स्टेशन साफ-सफाई शील्ड, ब्रिज शील्ड, सामान्य सेवा शील्ड, ऊर्जा दक्षता शील्ड, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, सवारी माल डिब्बा दक्षता शील्ड, समय पालन में सुधार शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, सिग्नल एवं दूर संचार शील्ड, समग्र दक्षता शील्ड, समग्र सुधार शील्ड दिया गया। सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र ग्वालियर स्टेशन को तथा स्टेशन साफ-सफाई शील्ड कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को दिया गया। पीआरओ एनसीआर मंजर कर्रार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके राणा के साथ ही 156 अधिकारियों एवं कर्मचारियों रेल सेवा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सेवा प्रशस्ती पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।