अंकित फादिया  

अंकित फादिया इथिकल हैकिंग की दुनिया में सबसे विवादित हैकर माने जाते हैं। 2002 में फादिया ने 17 साल की उम्र में भारत की बड़ी मैगजीन की साइट को हैक करने का दावा किया था। उन्होंने दावा किया था कि उनके इस टैलेंट के बाद मैगजीन ने जॉब तक का ऑफर किया। हालांकि बाद में मैगजीन के एडिटर ने इन खबरों को खारिज किया था। फादिया को 2015 में मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर भी विवाद छिड़ा था। अंकित टीवी होस्ट और ऑथर भी हैं।

लाखों में है इन प्रोफेशनल चोरों कमाई

कौशिक दत्त

माइक्रोसॉफ्ट के साथ इंटरर्नशिप करने के बाद क्लॉकवर्क मोड के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सोनी के साथ भी काम किया है। कौशिक को फोन हैकिंग में महारत है।

लाखों में है इन प्रोफेशनल चोरों कमाई

विवेक रामचंद्रन

एथिकल हैकिंग की दुनिया का जाना-माना नाम विवेक रामचंद्रन को माइक्रोसॉफ्ट ने 2006 में सिक्यूजरिटी शॉटआउट प्रतियोगिता का विनर घोषित किया था। विवेक ने आईआईटी गुवाहाटी से बी-टेक कियाहै। वह कई बड़ी कंपनियों से जुड़े रहे हैं । इसके अलावा साइबर सुरक्षा को लेकर किताबें भी लिखी हैं।

लाखों में है इन प्रोफेशनल चोरों कमाई

राहुल त्यागी

पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले राहुल त्यागी की उम्र 30 साल की है। राहुल को भारत का सबसे बड़ा कम्यूवालेटर सिक्युरिटी एंड एथिकल हैकिंग ट्रेनर माना जाता है। वह TCIL-IT चंडीगढ़ में बतौर साइबर सिक्युरिटी स्पेशलिस्ट के हैड के रूप में काम कर रहे हैं। वह साइबर सिक्युरिटी एंड एंटी हैकिंग ऑर्गनाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। राहुल एनएआई के टेक्निकल राइटर भी हैं।

लाखों में है इन प्रोफेशनल चोरों कमाई

प्रणव मिस्त्री

गुजरात के प्रणव मिस्त्री  कंप्यूटर साइंटिस्ट और इन्वेंटर हैं। इथिकल हैकिंग की दुनिया में प्रणव चर्चित नाम है। न्यू जेनरेशन के दुनिया के सबसे नामी इनोवेटर के तौर पर मशहूर 34 साल के प्रणव जो करते हैं वो तय करता है कि टेक्नोलाजी का फ्यूचर कैसा होगा। वह सैमसंग के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट है और गूगल, नासा यूनस्को जैसी जगहों पर काम कर चुके हैं। प्रणव दुनिया के दय बड़े इंवेंटर के रूप में मशहूर हैं।

लाखों में है इन प्रोफेशनल चोरों कमाई

Business News inextlive from Business News Desk

कंपनियों में हैकिंग से बचाने के लिए इथिकल हैकर्स की काफी डिमांड होती है। इनकी सैलरी 4 से 6 लाख तक की हो जाती है। बीते साल में राहुल गांधी समेत कई बड़े लोगों के टि्वटर अकाउंट हैक कर लिए गए। कई बड़े लोगों के टि्वटर अकाउंट हैक कर लिए गए। कई हैकर संसद की साइट को भी हैक करने की चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में हम आप को भारत के बेस्ट हैकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk