CHAKRADHARPUR : बेटी बचाओ अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। इस क्रम में सोमवार को चक्रधरपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने बेटी बचाओ जागरूकता रैली निकाली। अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर से जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र भूषण चौधरी ने जागरूकता रैली की अगुवाई की। जागरूकता अभियान का बैनर व माइक लिए रैली ने एनएच 75ई का भ्रमण किया। नारेबाजी करते हुए एनएच के फॉरेस्ट चेकनाका, भगत सिंह चौक, पवन चौक आदि क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को बेटी बचाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र भूषण चौधरी ने कहा कि जरा सोचिए, बेटी नहीं तो बहू कहां से लाओगेबेटी है तो कल है लोगों से संतुलित व स्वच्छ समाज के लिए कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, गर्भपात का प्रतिरोध करने, ¨लग परीक्षण का विरोध करने का आह्वान किया गया। चौधरी ने कहा कि शहर में कन्या भ्रूण हत्या और ¨लग परीक्षण होने हरगिज नहीं दिया जाएगा। इसके विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के लेखापाल रवि भूषण सिंह, टी पद्मावती, किरण कुमारी, लीला धान समेत काफी तादाद में एएनएम शामिल रहीं।

-------------

साई महोत्व 29 अप्रैल को

CHAIBASA : साई परिवार चाईबासा द्वारा पिल्लई हाल में 8वें साईं महोत्सव की बैठक शिवदास की अध्यक्षता में हुई। इसमें साई परिवार के सभी सदस्यों को महोत्सव का कार्यभार तथा जिम्मेदारियां सौंपी गई। शिवदास ने कहा कि 8वां साई महोत्सव ख्9 अप्रैल को किया जायेगा। सुबह से साईं पूजा, आरती, खिचड़ी भोग, पाल्की यात्रा, साई संध्या का कार्यक्रम सही समय पर व शांतिपूर्ण हो। साथ ही दिल्ली से आए भजन कलाकार हमसर हयात के भजन को देखते हुए भीड़ को व्यवस्थित तरीके से रखने पर विचार-विमर्श किया गया।