आज एक बड़ी सौगात
कथक डांस की दुनिया में एक जाना माना चेहरा बन चुकी सोनी चौरसिया को केंद्र सरकार आज एक बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने उन्हें ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला किया है। आज इस बात का ऐलान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। जिससे अब सोनी लोगों को देश में बेटियों को बचाने के लिए जागरूक करेगी। इसके अलावा उन्हें शिक्षित करने व उनके जीवन को संवारने के लिए भी विशेष पहल करेंगी।  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनी के गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होने पर उनकी तारीफ भी की है। पीएम मोदी ने सोनी को बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा कि सोनी ने वाराणसी का नाम रौशन किया है।

विशिष्ट पहचान दिलाई

सोनी ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों ने भारत की समृद्ध संस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान दिलाई है। बताते चलें कि सोनी चौरसिया को लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुकी थीं। इसके बाद अब हाल ही में सोनी चौरसिया ने इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। सोनी चौरसिया ने लगातार 124 घंटे नृत्य किया था। इससे पहले यह रिकार्ड केरल की कलामंडलम हेमलता ने बनाया था। हेमलता ने 123 घंटे 20 मिनट लगातार डांस किया था।

inextlive from Business News Desk

 

 

Business News inextlive from Business News Desk