विद्युत और अजय पर लग रहा है सïट्टा
सिटी के सïट्टा मार्केट में लोकसभा इलेक्शन को लेकर बीजेपी कैंडीडेट विद्युत वरण महतो और झाविमो कैंडीडेट डॉ अजय कुमार पर ही दांव लगाए जा रहे हैं। इसका साफ मतलब यह है कि सïट्टा मार्केट भी यह मानकर चल रहा है कि मुकाबला इन्हीं दो कैंडीडेट्स के बीच है। इसके अलावा हार-जीत का फैसला भी काफी कम अंतर से होने के कयास के बीच दांव पर भी मामूली अंतर ही देखने को मिल रहा है। डॉ अजय और विद्युत पर चल रहा 60-70 का भाव सïट्टा मार्केट में भी नमो इफेक्ट दिख रहा है। जुगसलाई के एक सटोरिए ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि डॉ अजय कुमार के नाम पर 60 रुपए का सïट्टा लगने पर 100 रुपए मिलेंगे, जबकि विद्युत महतो पर 70 रुपए का सïट्टा लगाने पर 100 रुपए मिलेंगे। इस हिसाब से विद्युत महतो के जीतने पर 70 रुपए के साथ ही 30 रुपए एक्स्ट्रा और डॉ अजय की जीत पर 60 रुपए के अलावा 40 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे।

 

मिनिमम अमाउंट 1000 रुपए
सïट्टे में दांव 60 या 70 रुपए नहीं लगाए जा सकेंगे। यह तो महज कैलकुलेशन है। किसी भी कैंडीडेट पर दांव लगाने के लिए मिनिमम अमाउंट 1000 रुपए फिक्स किया गया है। हारने वाले कैंडीडेट पर सïट्टा लगाने पर पैसा डूब जाएगा, जबकि जीतने वाले कैंडीडेट पर दांव लगाने वाले को जीत की रकम मिलेगी। सïट्टा मार्केट पूरे शबाब पर है और किस्मत का पिटारा 16 मई को काउंटिंग के बाद खुलेगा।

 

निरूप महंती पर नहीं लग रहा दांव
हालांकि, जमशेदपुर सीट से कई कैंडीडेट्स चुनाव मैदान में हैं, लेकिन दांव केवल विद्युत वरण महतो और डॉ अजय कुमार पर ही लगाए जा रहे हैं। सïट्टेबाजों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपीए समर्थित झामुमो कैंडीडेट निरूप महंती इस रेस में कहीं नहीं है। यही
वजह है कि सïट्टा मार्केट में निरूप महंती पर एक रुपए का भी दांव नहीं लगाया जा रहा है।

 

Report by: goutam.ojha@inext.co.in