JAMSHEDPUR: श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह भक्ति ज्ञान समिति, केबुल बस्ती के तत्वावधान में शीतला मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को सुबह आचार्य मोहन चौबे ने पंचदेव पूजन, अग्नि हवन, रुद्राभिषेक का दैनिक पूजन कराया।

शाम को भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे ही भगवान के जन्म का प्रसंग आया तो पूरा मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे से गूंज उठा। श्रद्धालु झूमने-नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन को श्रद्धालु लालायित नजर आ रहे थे। मंदिर को रंग-बिरंगे बैलून व फूलों से सजाया गया था।

अनंतचार्य महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब धरती पर चारो और त्राहि-त्राहि मच गई व अत्याचार-अनाचार का साम्राज्य फैल गया, तब भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेकर कंस का संहार किया। कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा में भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा, अरविंद सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, कन्हैया लाल अग्रवाल, कैलाश सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अजय सिंह, मीरा सिंह, ओम प्रकाश शाह, योगेश पांडेय, प्रेम झा, पप्पू यादव, मोहन यादव, मिथिलेश कुमार यादव, बिमला साहू, सरस्वती साहू, सोनिया साहू, गुरुमिलन, दीपक पांडेय, अंकित ठाकुर, झूलन ठाकुर, अनुज पांडेय, कुंदन सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं व कथाप्रेमी उपस्थित थे।