मूर्ति पर पसीना

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में चंबा जिलेसे लगभग 40 कि.मी. दूर पर शक्तिपीठ भलेई माता का मंदिर स्थित है। यह मंदिर बड़ा शक्ितशाली माना जाता है।  नवरात्रों के अवसर पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है। यहां पर मंदिर को लेकर एक बात जो कही जाती है वह यह है कि अगर मां की मूर्ति पर पसीना आ जाए तो समझो भक्तों की मुराद पूरी हो गई है।

इस मंदिर में माता की मूर्ति को आया पसीना तो समझो मन्‍नत हुई पूरी

घंटों इंतजार करते

ऐसे में यहां पर भक्त मां की मूर्ति पर पसीना आने का घंटों इंतजार किया करते हैं क्योंकि पसीने के समय जितने भक्त मौजूद होते हैं उन सबकी मुराद पूरी हो जाती है। कहा जाता है कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। माता रानी को यहां पर भलेई को जागती ज्योत के नाम से भी पुकारते हैं। यहां पर पूरे साल ही भक्तों का आना जाना लगा रहता है।

इस मंदिर में माता की मूर्ति को आया पसीना तो समझो मन्‍नत हुई पूरी

जगह पसंद आई

वहीं इस मंदिर के स्थापना के बीच कहा जाता है कि भ्राण नामक स्थान पर एक बावड़ी में यह माता प्रकट हुई थीं। उस समय उन्होंने चंबा के राजा प्रताप सिंह को सपने में दर्शन देकर उन्हें चंबा में स्थापित करने का आदेश दिया था। ऐसे में जब राजा उन्हें लेकर जा रहे थे तो उन्हें भलेई का स्थान पसंद आ गया। इस पर माता ने पुन: राजा को स्वप्न में वहीं भलेई में स्थापित करने को कहा।

इस मंदिर में माता की मूर्ति को आया पसीना तो समझो मन्‍नत हुई पूरी

प्रवेश करने लगीं

इसके बाद राजा ने उन्हें उसी स्थान पर स्थापित कराकर माता की आज्ञानुसार एक मंदिर बनवा दिया था। हालांकि कुछ दिन तो इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित था लेकिन बाद में वह भी अंदर प्रवेश करने लगी। आज इस मंदिर में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्तगण जाते हैं। इतना ही नहीं माता रानी उनकी मुरादें पूरी भी करती हैं।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk