कौन चला रहा था भल्लालदेव का रथ

बाहुबली फिल्म के फर्स्ट और सेकेंड दोनों पार्ट में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल किया गया। फिल्म में आपको भल्लालदेव का रथ तो याद ही होगा, जिसने युद्ध के मैदान मे काफी विध्वंस मचाया था। तेजी से दुश्मनों को मारने वाले इस रथ की रफ्तार ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस चॉपर वाले रथ को चलाने के लिए बुलेट का इस्तेमाल किया गया था।

रॉयल एनफील्‍ड ने खींचा था बाहुबली-2 में भल्‍लालदेव का रथ

रॉयल इनफील्ड के इंजन से मिली ताकत

रॉयल इनफील्ड के इंजन को रथ खींचने में इस्तेमाल किया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में बाहुबली सीरीज के प्रोड्क्शन डिजाइनर शाबू सिरिल ने इस बात का खुलासा किया है। साबू ने कहा है कि भल्लालदेव के रथ को रॉयल इनफील्ड के इंजन ने पॉवर दी। ताकि उसकी रफ्तार मेनटेन की जा सके। इतना ही नहीं इस रथ को खासतौर पर सिरिल और उनकी टीम ने ही तैयार किया था। इस रथ में इंजन बुलेट का और स्टीयरिंग कार का था जिसे एक ड्राइवर चला रहा था।

रॉयल एनफील्‍ड ने खींचा था बाहुबली-2 में भल्‍लालदेव का रथ

वीएफएक्स ने बनाया शानदार

हालांकि यह नहीं पता चल सका कि रथ में रॉयल इनफील्ड की कौन सी बाइक का इंजन इस्तेमाल किया गया है। वैसे मार्केट में इस समय रॉयल इनफील्ड की 350सीसी और 500सीसी की बाइक्स उपलब्ध हैं। फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने बाहुबली सीरीज बनाने में पांच साल लगा दिए। इस फिल्म की सफलता का क्रेडिट एक्टिंग, कहानी, डायलॉग्स और विजुअल इफेक्ट्स को जाता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk