बैंक की ओर से दी गई जानकारी
बैंक की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र में एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि दोनों बीमा कंपनियों के साथ सहमति पत्र पर हाल ही में साइन किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये बीमा पूरी तरह से स्वैच्छिक है. इसको लेकर किसी पर भी किसी तरह का कोई दबाव नहीं होगा. इसके अलावा इससे जुड़े अधिकारियों ने इससे जुड़े नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

क्या हैं इससे संबद्ध नियम
इससे जुड़े नियमों को लेकर ये बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जनसुरक्षा बीमा योजना के लिए 12 रुपये का प्रीमियम होगा. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 330 रुपये का प्रीमियम निर्धारित होगा. अधिकारियों की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत नामांकन अवधि 1 जून 2015 से लेकर 31 अगस्त 2015 तक है.

Hindi News from Business News Desk    

 

Business News inextlive from Business News Desk