125 रुपये में 28 नहीं 21 दिन इंटरनेट

एयरटेल ने अपने 125 रुपेय वाले इंटरनेट पैक की वैलिडिटी 28 दिन से घटा कर 21 दिन कर दी है. यानी अब 30 दिन इंटरनेट सुविधा लेने के लिए जेब से 170 रुपये खर्च करने होंगे.

46 रुपये में 45 पैसे नहीं 50 पैसे प्रति मिनट

एयरटेल ने अपने 46 रुपये के वाउचर पर काल रेट 45 पैसे प्रति मिनट से बढ़ा कर 50 पैसे प्रति मिनट कर दिया है. इस वाउचर से रिचार्ज करने पर एसटीडी और लोकल कॉल रेट घटकर 45 पैसे हो जाती थी लेकिन अब यह दर 5 पैसे महंगी होगी.

40 पैसे प्रति मिनट एसटीडी कॉल के लिए अब 48 रुपये

एयरटेल ने अपने एसटीडी वाउचर के फायदे को बरकरार रखते हुए उसकी कीमत में 10 रुपये का इजाफा कर दिया है. पहले 38 रुपये के रिचार्ज वाउचर पर एसटीडी कॉल 40 पैसे प्रति मिनट हो जाया करती थी. अब इस सुविधा के लिए यूजर्स को 40 रुपये देने होंगे.

प्रमोशनल पैक 30 दिन नहीं 24 दिन

वोडाफोन ने अपने प्रमोशनल पैक की वैलिडिटी 30 दिन से घटा कर 24 दिन कर दी है. वोडाफोन के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कंपनी की सभी सुविधाएं पुराने रेट पर हैं. ये बदलाव प्रमोशनल पैक पर किए गए हैं जो टाइम-टाइम पर किए जाते रहते हैं.

आईडिया भी पीछे नहीं

इधर आईडिया ने भी अपने कुछ वाउचर्स की वैलिडिटी 30 दिन से घटा कर 24 दिन कर दी है. तीनों कंपनियों के इस कदम से बाजार में टेलीकॉम सेवाओं में बढ़ोतरी हो सकते हैं. इन तीनों कंपनियों के अलावा फिलहाल किसी और टेलीकॉम कंपनी ने अपनी कॉल या डाटा दरों में बढ़ोतरी नहीं की है.

Business News inextlive from Business News Desk