आने वाले समय में

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल आने वाले समय में अपने ग्राहकों एक बेहतर नेटवर्क देने की तैयारी में है। वह नेटवर्क की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संबंध में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी गोपाल विप्तल का कहना है कि आने वाले समय में एयरटेल की सर्विस काफी अच्छी हो जाएगी। इस बड़े प्रोजेक्ट लीप कार्यक्रम से कंपनी के नेटवर्क में काफी हद तक सुधार आएगा।

सुधार पर खर्च

निवेश का बड़ा हिस्सा वायस सेवा में सुधार पर खर्च होगा। इतना ही नहीं इस नए निवेश के अलावा कंपनी ने 1,60,000 करोड़ रुपये भी निवेश किए हैं। इस 1,60,000 करोड़ रुपये के निवेश में सक्रिय और निष्क्रिय नेटवर्क, स्पेक्ट्रम, ऑप्टिक फाइबर, सबमेराइन केबल आदि चीजें शामिल हैं। उनका कहना है कि कंपनी 2015-16 में 70 हजार से अधिक बेस स्टेशन स्थापित करने वाली है।

नेटवर्क ब्रॉडबैंड सक्षम

जिससे मार्च 2016 तक कंपनी का 60 फीसदी से अधिक नेटवर्क ब्रॉडबैंड सक्षम हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपना कार्बन फुटप्रिंट भी 70 फीसदी तक घटाने की तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने स्पेक्ट्रम के संबंध में साफ कर दिया है कि कंपनी फिलहाल अभी कोई स्पेक्ट्रम नहीं खरीदेगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk