बीए ऑनर्स आ‌र्ट्स व बीएससी ऑनर्स मैथ कोर्स में एडमिशन के लिए हुआ टेस्ट, लगा भीषण जाम

VARANASI

बीएचयू में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए चल रहे एंट्रेंस टेस्ट के क्रम में रविवार को बीए (ऑनर्स) आ‌र्ट्स में प्रवेश के लिए टेस्ट हुआ। इसमें कई क्वेश्चंस ने परीक्षार्थियों को खूब उलझाया। वहीं टेस्ट समाप्त होने के बाद भीषण जाम में परीक्षार्थियों का पसीना छूट गया। टेस्ट के लिए कुल फ्ख्म्ख्भ् कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड थे। वाराणसी में बनाये गये सेंटर्स पर ख्क्78ख् कैंडीडेट्स की व्यवस्था की गयी थी। सेकेंड शिफ्ट में बीएससी (ऑनर्स) मैथ में एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स ने अपनी काबिलियत परखी। इस टेस्ट के लिए पूरे देश में बनाये सेंटर्स पर सर्वाधिक 7क्7म्भ् कैंडीडेट रजिस्टर्ड थे। जबकि वाराणसी में बनाये गये सेंटर पर फ्म्8ब्फ् कैंडीडेट्स ने टेस्ट दिया। वीसी प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन व रजिस्ट्रार डॉ नीरज त्रिपाठी, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कैंडीडेट्स व उनके परिजनों के लिए बेहतर इंतजामात किया गया। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने शहर प्रशासन से यातायात व्यवस्था व अनुशासन आदि बनाये रखने के लिए पत्र लिखकर विशेष सहयोग की भी मांग की थी। इसके बावजूद टेस्ट खत्म होने के बाद पूरे लंका इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो गयी थी। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को सामान्य कराया। भारी भीड़ को देखते हुए ऑटो व रिक्शा चालकों के मनमानी की भी बात सामने आयी। उन्होंने कैंडीडेट्स से सामान्य दिनों की तुलना में अधिक किराया वसूला।