बीएचयू के ब्लड बैंक में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, 137 यूनिट ब्लड हुआ कलेक्ट

एनसीसी कैडेट ने भी किया ब्लड डोनेट

VARANASI

कारगिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को एसएस हॉस्पिटल बीएचयू के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शहीदों को नमन करते हुए यहां दर्जनों की संख्या में लोगों ब्लड डोनेट किया। कैंप में बीएचयू एनसीसी कैडेट्स के साथ एनएसएस के वालेटिंयर्स व आम शहरियों ने अपने उत्साह के साथ ब्लड डोनेट कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक क्फ्7 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। इसके पहले कैंप का उद्घाटन बीएचयू ब्लड बैंक के इंचार्ज प्रो। केके गुप्ता, डॉ। एसके सिंह, डिप्टी एमएस डॉ। आनंद श्रीवास्तव, एनएसएस के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ। पीके शर्मा ने दीप प्र”वलन कर किया। डॉ। एके सिंह ने बताया कि बीएचयू के फ्भ्,000 छात्र-छात्राओं का डाटा बैंक उनके ब्लड गु्रप के आधार पर बनाया जायेगा। ब्लड बैंक के डॉ। निकिता केशरवानी, आशुतोष सिंह, रजनी, सुमित, शांति, संतोष, बीपी गिरी, ए जॉन, पूनम, विजय, प्रिया आनंद, समीर व राजीव ने अपना सहयोग दिया।