- फेमस प्लेबैक सिंगर एसपी बालसुब्रमण्यम व ड्रमर शिवमणि ने सुबह-ए-बनारस को बनाया खास

- उनकी कला साधना से परीचित हो झूम उठे लोग, शिवमणि ने बाबा दरबार में भी समर्पित की श्रद्धा

VARANASI

सुबह-ए-बनारस का मंच शनिवार को फेमस प्लेबैक सिंगर एसपी बालसुब्रमण्यम व फेमस ड्रमर शिवमणि के सुर-साज साधना का साक्षी बना। शिवमणि ने ड्रम की थाप पर लोगों को झुमाया तो एसपी बाल बालसुब्रमण्यम ने अपने सधे गले का जादू चलाया। बीएचयू वाद्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश कुमार ने बांसुरी से जुगलबंदी भी की। बालसुब्रमण्यम ने राग अहीर भैरव में आदि ताल में निबद्ध शिव स्तुति 'ओम नम: शिवाय' व गंगा स्तुति 'गंगा तरंग रमणीय जटा कलापं' सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। वहीं शिवमणि के ड्रम के साथ दूसरे खास वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति दी। स्वागत जिला सांस्कृतिक समिति सचिव डॉ। रत्नेश वर्मा व संचालन डॉ। प्रीतेश आचार्य ने किया। एसपी ने सोनारपुरा स्थित चिंतामणी गणेश दरबार में हाजिरी लगायी।

बाबा दरबार में भी लगायी हाजिरी

ड्रमर शिवमणि ने शनिवार को मां गंगा और बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को संगीतांजलि अर्पित की। शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में पहुंचे शिवमणि ने बाबा को प्रणाम किया और शिव तांडव उनके नाम किया। अनूठे साजों पर 'हर हर महादेव' उद्घोष की धुन बजाकर विभोर कर दिया। खुद अभिभूत हुए और कहा बाबा दरबार में वादन की वर्षो की इच्छा पूरी होने से नया जन्म मिलने की अनुभूति हुई है।