फन और फिटनेस के मेला हेल्थॉन की ऑन रोड सजेगी महफिल

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के खास इवेंट का शाम 6 बजे मेयर फ्लैग ऑफ से करेंगी शुभारंभ

-हर उम्र के लोगों के लिए यहां है खास इंतजाम, जो भी आयेगा वो झूम जायेगा

VARANASI

लो भइया इंतजार की घडि़यां खत्म हुई। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपके लिए लेकर आया है फन और फिटनेस का एक ऐसा अनूठा मेला जहां मौज मस्ती के साथ होगी आपके सेहत की भी बात। छह जनवरी शनिवार यानि आज रविन्द्रपुरी कॉलोनी की पूरी एक लेन होगी आपके नाम। जहां होगा म्यूजिक मस्ती और हंगामा। खास यह कि धारा प्रेजेंट्स इस मेगा ईवेंट 'हेल्थान' में आपको इवनिंग वॉक भी कराया जाएगा। ताकि इसे आप अपने रोजाना की आदत में शामिल कर फिट रहें।

फ्रेंड्स और फैमिली संग आइये

हेल्थॉन में फन के साथ फिटनेस सेलिब्रेट करने के लिए शनिवार की शाम ठीक छह बजे आपको रविन्द्रपुरी कॉलोनी पहुंचना है। यहां आपको ऑन रोड झूमने, खाने-पीने, नाचने-गाने, देखने-दिखाने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। बच्चों के लिए भी यहां खास इंतजाम होगा। यहां फूड जोन, किड्स जोन, हेल्थ जोन, म्यूजिक जोन, लाइव परफॉरमेंस के अलावा भी बहुत कुछ होगा। मेयर मृदुला जायसवाल के साथ प्रशासन के आला अधिकारी प्रतिभागी वॉकर्स को फ्लैग ऑफ करके मेला क्षेत्र में रवाना करेंगे।

ऑन द स्पॉट कराइये रजिस्ट्रेशन

यदि आपने अब तक हेल्थॉन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो भी चिंता की बात नहीं। आप ऑन द स्पॉट शाम 5 से 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा कर हेल्थॉन किट प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बिना भी आप ग्रुप डांस, रॉक बैंड, डीजे एंजॉय कर सकते हैं।

हेल्थान एक्टिविटी के स्पांसर्स

प्रेजेंटिंग स्पांसर : धारा

को-प्रेजेंटर : सनबीम एकेडमी

पावर्ड बाय : ओमेक्स व एम्बिशन गुरुकुल

इन एसोसिएशन : स्वास्तिक आयुर्वेद योग एवं मनोविकार केन्द्र

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर : इंडिया न्यूज, यूपी उत्तराखंड

मल्टीप्लेक्स पार्टनर : कार्निवाल सिनेमा

रेडियो पार्टनर : 91.9 एफएम रेडियो सिटी

को स्पांसर : काशी फ्रेश फास्ट फूड

को स्पांसर : ईटीए रिटेल

इनका होगा लाइव परफॉरमेंस

लाइव डीजे

- बिग तमाशा सपोर्टेड

डांस एंड सांग्स

- इंडियन आइडल टीम

- दीक्षा म्यूजिक एकेडमी टीम

- छोटा मॉल सपोर्टेड टीम

जुम्बा डांस

- अर्जुन शेट्टी एंड टीम

रॉक बैंड

- यूबी रॉक बैंड

- आईआईटी बीएचयू

स्टंट शो

- टीम वीआरजे

फन और फिटनेस का यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। म्यूजिक और डांस तो अपने आप में ही एक एक्सरसाइज है। बनारस वालों के लिए यह अपनी तरह का एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा।

वल्लभ नारायण सिंह, डायरेक्टर बिग तमाशा

जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी मस्त रहेंगे। ये बात महिला, पुरुष, बुजुर्ग या बच्चा हर किसी पर लागू होती है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने हेल्थान का आयोजन किया है। जो एक बहुत ही अच्छी पहल है।

वैध प्रमोद जायसवाल, डायरेक्टर स्वास्तिक आयुर्वेद योग एवं मनोविकार केन्द्र