-किसी भी इमरजेंसी के लिए बीएचयू में बनाया गया है सेफ हाउस

-आईसीयू, सीसीयू, आपरेशन थियेटर जैसी सुविधाओं से होगा लैस

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। किसी भी इमरजेंसी में दोनों नेताओं के लिए एसएस हॉस्पिटल में सेफ हाउस बनाया गया है। इसके लिए एसएस हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर में आईसीयू, सीसीयू, स्पेशल वार्ड, आपरेशन थियेटर, लिफ्ट, सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को भी रिजर्व किया गया है। इसके साथ ही सभी रोगों के स्पेशलिस्ट पीएम के आगमन पर रिजर्व रहेंगे। एसपीजी व फ्रांस के सुरक्षा अधिकारियों ने भी शनिवार को इन सुविधाओं का जायजा लिया।

सुविधाएं भी बढ़ायी गयीं

वीवीआईपी के लिए एसएस अस्पताल में विशेष सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए एक गुप्त स्थान पर 'सेफ हॉस्पिटल तैयार किया गया है। कार्डियो, मेडिसिन, आर्थो सहित सभी विभागों के कंसलटेंट की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें ट्रेंड नर्स व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है। पूरी टीम 24 घंटे तक सेफ हाउस में बनी रहेगी। ऐसी ही तैयारी ट्रामा सेंटर में भी की गई है। ड्यूटी में लगाई गई पूरी टीम की सूची डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को भी भेज दी गई है।