नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की ओर से आयेाजित रैली में शामिल हुए डॉक्टर्स व मेडिकल स्टूडेंट्स

VARANASI: साइकिल की सवारी सिर्फ पेट्रोल और डीजल के खर्च को ही कम नहीं करती बल्कि यह हमारे बेहतर स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण रोल निभा सकती है। इसी बात को पब्लिक तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को डॉक्टर्स और मेडिकोज ने 'स्वस्थ जीवन शैली साइकिल यात्रा' निकाली। बीएचयू के रुइया हॉस्टल से निकली रैली शहर के लोगों को बेहतर लाइफ स्टाइल अपनाने के प्रति अवेयर करते हुए काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर पहुंची और फिर वहां से वापस बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल क्00 से अधिक डॉक्टर्स व मेडिकोज ने लोगों को बेहतर लाइफ जीने के तरीकों से भी अवगत कराया। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित यात्रा में आईएमएस बीएचयू के डॉक्टर्स व मेडिकोज के अलावा फ्क् जनवरी से शुरू होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले मेडिकोज भी थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में किया जा रहा है। इसमें बतौर चीफ गेस्ट सेंट्रल एचआरडी मिनिस्टर स्मृति जुबिन ईरानी शिरकत कर रही हैं। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी करेंगे।