-बीएचयू डेंटल साइंस फैकल्टी के डॉक्टर्स ने 39 जीटीसी में लगाया चेकअप कैंप

VARANASI: बीएचयू के डेंटल साइंस फैकल्टी की टीम ने रविवार को फ्9 जीटीसी कैंटोनमेंट में कैंप लगाकर भूतपूर्व सैनिकों व उनकी फैमिली का दंत परीक्षण किया। ख्0 डॉक्टर्स की टीम ने लगभग ख्भ् सौ लोगों का चेकअप किया। इस दौरान उन्हें दंत संबंधी रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। कैंप में प्रो। नरेश शर्मा ने माउथ कैंसर के कारकों पर विश्लेषण किया और तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भूतपूर्व सैनिक माउथ कैंसर एवं जबड़े के ट्यूमर, फ्रैक्चर आदि से ग्रसित है तो बीएचयू में उसका चेकअप पूरी सुविधा के साथ किया जाएगा। कैंप में डॉ। अखिलेश कुमार सिंह, डॉ। अरूण पांडेय, डॉ। शंकर सिंह आदि ने सहयोग दिया। मिलिट्री डेंटल सेंटर के अधिकारी कर्नल अश्रि्वनी एवं मेजर देवव्रत भी मौजूद रहे।

भूतपूर्व सैनिकों ने रैली में रखी अपनी बात

फ्9 जीटीसी के खेल मैदान में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सैनिक व उनके परिवार से जुड़े सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर एसए रहमान ने कहा कि आठ ब्लॉकों में छह हजार से अधिक भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित रहते हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उनके पानी, बिजली, आवास व भूमि संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। रिटायर्ड कर्नल सीडी मिश्रा ने सैनिकों को भी म्0 वर्ष की नौकरी का लाभ दिए जाने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन पर बिना सुविधा शुल्क लिए सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किए जाने का आरोप लगाया। इससे पहले कर्नल केशव चंद्र राय ने फीता काट कर रैली का उद्घाटन किया। सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्प लाइन नंबर क्800क्80भ्फ्ख्क् जारी किया गया। इस दौरान वीर सैनिकों के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया।