- गंगा सप्तमी पर दशाश्वमेध घाट पर मंत्री, विधायक, अधिकारी व साधु संतों का हुआ जुटान

- सभी ने गंगा को प्रदूषण मुक्त व अविरल बनाने के लिए मिल कर काम करने का लिया संकल्प

VARANASI

मां गंगा के उत्पत्ति दिवस गंगा सप्तमी पर रविवार को विभिन्न आयोजनों के जरिये लोगों ने मां गंगा को प्रदूषण मुक्त और अविरल बनाने का संकल्प लिया। दशाश्वमेध घाट पर सामान्य जन के साथ मंत्रियों, अधिकारियों, विधायकों और साधु संतों का जुटान हुआ। सभी ने निर्मल गंगा के लिए साथ मिल काम करने का संकल्प लिया। सर्वोदय सेवा समिति की ओर से मां गंगा का शोडषोपचार पूजन व दुग्धाभिषेक काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक डॉ श्रीकांत मिश्र के आचार्यत्व में किया गया। अभिषेक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, नीलकंठ तिवारी, विधायक अवधेश सिंह, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, संत संतोष दास सतुआ बाबा, डॉ पृथ्वीश नाग, अभिनेता राजपाल आदि शामिल हुए। सभी ने मां गंगा का अभिषेक कर सदा पृथ्वीवासियों को अपने निर्मल जल का आशीर्वाद देते रहने की कामना की। इस अवसर पर बल्लू सिंह की लिखी गयी पुस्तक चिंगारी वीरों की गाथा का विमोचन हुआ। कार्यक्रम संयोजन में उदित मिश्र, विभूति मिश्र, शशिकांत उपाध्याय, दीपशंकर त्रिपाठी आदि का योगदान रहा। इसी क्रम में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ रचनात्मक ट्रस्ट की ओर से स्वच्छता जन जागरण अभियान भैंसासुर घाट पर चलाया गया। गायत्री साधकों ने एक स्वच्छता जन जागरुकता रैली निकाली। रैली में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। कार्यक्रम में कथा वाचक अनिलेश तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती उतार कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की। कार्यक्रम का संयोजन रमन कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जावेद बाबू, हरिशंकर, गंगाधर, आचार्य कृष्ण कुमार, सतीश गुप्ता, ओम नारायण, शेष कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे।