- विदेशों से आने वाले एक्सपर्ट अपने यूजर ID पर यहां की WI-FI सुविधा का ले सकेंगे लाभ

- BHU को हाईटेक बनाने की दिशा में जुलाई 2017 तक कैंपस हो जायेगा वाई-फाई से लैस

VARANASI

बीएचयू को हाईटेक बनाने की दिशा में एक नई कवायद की गयी है। इसके तहत जहां अगले महीने तक पूरे कैंपस को वाई-फाई करने की तैयारी तेजी से चल रही है, वहीं, दूसरी ओर बीएचयू ने एडूरोम (एजुकेशनल रोमिंग सुविधा) की भी शुरुआत करने की पहल की है। वर्तमान में बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में विदेशों से आने वाले टीचर्स, साइंटिस्ट्स व एक्सप‌र्ट्स के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गयी है। इसके शुरू होने से विदेश के शैक्षणिक संस्थाओं के विशेषज्ञ व शिक्षाविद जब बीएचयू आएंगे तो वे अपने देश की यूजर आईडी के जरिये यहां की वाई-फाई सुविधा का लाभ लेकर अपना कार्य कर सकेंगे। इसी प्रकार बीएचयू के शिक्षक व छात्र जब विदेशों में रहेंगे तो वे अपनी यूजर आईडी से वहां के वाई-फाई नेटवर्क का लाभ ले सकते है।

बीएचयू है मेंबर

प्रत्येक देश में एक निकाय (बॉडी) एडूरोम की सदस्यता का प्रबंधन करता है। बीएचयू भी एडूरोम का सदस्य है। भारत में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक बॉडी 'अरनेट' एडूरोम की सदस्यता का प्रबन्धन करता है। अरनेट एजूकेशनल रिसर्च को प्रोत्साहित करता है। बीएचयू ने अप्रैल ख्0क्7 में इसकी सदस्यता ली है। जुलाई ख्0क्7 से वाई-फाई परिसर होने के बाद इसका लाभ सभी को मिलने लगेगा।