- दो व तीन अप्रैल को चौथे बनारस फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन

VARANASI:

बनारस फिल्म सोसाइटी और जन संस्कृति मंच की ओर से दो व तीन अप्रैल को चौथे बनारस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजन समिति के डॉ। देव व वीके सिंह ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि प्रतिरोध का सिनेमा थीम पर बेस्ड फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन गोरखपुर फिल्म सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह करेंगे। फेस्टिवल में बेहतरीन फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही हिन्दी के वरिष्ठ कवि ज्ञानेंद्रपति का काव्य पाठ भी होगा। साथ ही पेंटिंग और युवा फोटोग्राफर्स के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। फेस्टिवल में फैन्ड्री, नया पता, रेफरेंडम, समथिंग लाइक अ वॉर, पहली आवाज, मुजफ्फरनगर अभी बाकी है, संगेमील से मुलाकात आदि फिल्में दिखायी जायेंगी। फेस्टिवल की संयोजक आस्था सिंह हैं। धीरज सिंह व अंकुर उपाध्याय आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।