रह चुकी हैं डिप्टी चीफ प्रॉक्टर
बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को चिकित्सा विज्ञान संस्थान के एनाटामी विभाग की प्रो। रोयाना सिंह को चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया है। प्रो। रोयाना सिंह बीएचयू की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर होंगी। वह आईएमएस के एनाटॉमी विभाग की हेड के साथ ही यूनिवर्सिटी की डिप्टी चीफ भी प्रॉक्टर रह चुकी हैं.

फ्रांस के खुले माहौल से प्राइमरी एजुकेशन
फ्रांस के रोइना शहर में जन्मी रोयाना की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा भी फ्रांस में ही हुई। इसके वह अपने माता-पिता के साथ भारत आई और यहीं की होकर रह गई.

बीएचयू बैकग्राउंड : पेरेंट यूनिवर्सिटी में टीचर
उन्होंने बीएचयू से ही पीजी की डिग्री हासिल की। इनके पिता डॉ। इंद्रसेन सिंह भी बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के जेनेटिक एंड प्लांट बीडिंग विभाग व माता डॉ। चंद्रप्रभा सिंह भी इसी संस्थान के प्लांट फिजियोलॉजी विभाग में शिक्षिका रहीं.

वाराणसी में है ससुराल
प्रो। रोयाना के माता-पिता मूल रूप से जौनपुर जिले के डोभी क्षेत्र के सेनापुर गांव के रहने वाले हैं जबकि पति वाराणसी के मिर्जामुराद के निवासी हैं.

24 घंटे में बदला सीन, मिली नियुक्ति
बता दें कि 27 सितंबर को नई दिल्ली में हुई बीएचयू एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग से लौटते ही वीसी ने चीफ प्रॉक्टर प्रो। ओएन सिंह से इस्तीफा मांग लिया था। उसके बाद उन्होंने डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। एमके सिंह को कार्यवाहक चीफ प्रॉक्टर बना दिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही प्रो। रोयाना सिंह को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई.

 

रह चुकी हैं डिप्टी चीफ प्रॉक्टर

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को चिकित्सा विज्ञान संस्थान के एनाटामी विभाग की प्रो। रोयाना सिंह को चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया है। प्रो। रोयाना सिंह बीएचयू की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर होंगी। वह आईएमएस के एनाटॉमी विभाग की हेड के साथ ही यूनिवर्सिटी की डिप्टी चीफ भी प्रॉक्टर रह चुकी हैं।

 

फ्रांस के खुले माहौल से प्राइमरी एजुकेशन

फ्रांस के रोइना शहर में जन्मी रोयाना की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा भी फ्रांस में ही हुई। इसके वह अपने माता-पिता के साथ भारत आई और यहीं की होकर रह गई।

 

बीएचयू बैकग्राउंड : पेरेंट यूनिवर्सिटी में टीचर

उन्होंने बीएचयू से ही पीजी की डिग्री हासिल की। इनके पिता डॉ। इंद्रसेन सिंह भी बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के जेनेटिक एंड प्लांट बीडिंग विभाग व माता डॉ। चंद्रप्रभा सिंह भी इसी संस्थान के प्लांट फिजियोलॉजी विभाग में शिक्षिका रहीं।

 

वाराणसी में है ससुराल

प्रो। रोयाना के माता-पिता मूल रूप से जौनपुर जिले के डोभी क्षेत्र के सेनापुर गांव के रहने वाले हैं जबकि पति वाराणसी के मिर्जामुराद के निवासी हैं।

 

24 घंटे में बदला सीन, मिली नियुक्ति

बता दें कि 27 सितंबर को नई दिल्ली में हुई बीएचयू एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग से लौटते ही वीसी ने चीफ प्रॉक्टर प्रो। ओएन सिंह से इस्तीफा मांग लिया था। उसके बाद उन्होंने डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। एमके सिंह को कार्यवाहक चीफ प्रॉक्टर बना दिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही प्रो। रोयाना सिंह को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई।