-महामना को भारत रत्न दिये जाने पर झूम उठा BHU, टीचर्स और स्टूडेंट्स ने किया खुशी का इजहार

-कैंपस के बाहर भी दिखा जश्न का माहौल, हर किसी ने कहा-'सम्मान' खुद हुआ सम्मानित

VARANASI: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को महामना पं। मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया। महामना को मिले इस सम्मान से बीएचयू कैंपस जश्न के माहौल में डूब गया। टीचर्स, स्टूडेंट्स, स्टाफ सब के सब महामना को मिले इस सम्मान पर झूम उठे। खुशी से लबरेज चेहरों का यह नजारा वाकई दर्शनीय था। हर कोई एक दूसरे को बधाई देने में जुटा रहा। आलम कुछ यूं था कि जैसे सरकार ने महामना को नहीं बीएचयू से जुड़े हर व्यक्ति का सम्मान किया हो।

हर ओर महामना का जयघोष

स्टूडेंट्स का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। अलग-अलग जगहों पर स्टूडेंट्स जुटे और महामना को मिले इस सम्मान की खुशियां बांटने लगे। टीचर्स ने भी महामना के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया। आईएमएस बीएचयू में टीचर्स ने महामना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की। डायरेक्टर प्रो। आरजी सिंह, प्रो। उदय प्रताप, प्रो। उषा, प्रो। विजय नाथ मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में रुइया हॉस्टल के संस्कृत स्टूडेंट्स ने महामना के चित्र पर माल्यार्पण किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। स्टूडेंट्स ने कहा कि सरकार ने महामना का नहीं बल्कि उन्हें चाहने वाले करोड़ों देशवासियों का भी सम्मान किया है। इस अवसर पर नर्वदेश्वर मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा, विक्की मिश्रा, धर्मवीर, सुदीप, धीरज आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में स्टूडेंट्स ने बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर, आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल आदि जगहों पर महामना को पुष्प अर्पित कर खुशियों का इजहार किया। इधर कैंपस के बाहर भी लोगों ने महामना को भारत रत्‍‌न से सम्मानित किये जाने पर खुशियां मनायीं।