World tourism day पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, कहीं हुआ वर्कशॉप तो कहीं निकाली गई रैली

VARANASI

व‌र्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। बीएचयू के डॉ राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बतौर चीफ गेस्ट उड्डयन विशेषज्ञ एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर अमिता सिरोह ने शिरकत की। उन्होंने स्टूडेंट्स को व्यक्तित्व विकास के कुछ गुर बताये और अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार टूरिज्म फील्ड में स्टूडेंट्स एक बेहतर कॅरियर बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बर्लिन में बिजनेस कंसल्टेंट मैतियास उपस्थित रहे। अध्यक्षता कला डीन प्रो कुमार पंकज ने की। इसके पूर्व कार्यक्त्रम के आयोजक डॉ प्रवीण सिंह राना ने विषय की जानकारी देते हुए छात्रों को पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के गुर बताये। स्वागत प्रो ओंकारनाथ सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रदोष मिश्रा ने दिया। संचालन डॉ संजय सिंह ने किया। इसी क्रम में साउथ कैंपस बरकछा में भी कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। डीएवी डिग्री कॉलेज में एक परिचर्चा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सत्यदेव सिंह ने किया। विषय स्थापना डॉ एके मिश्रा ने की। स्वागत ज्योति प्रसन्न मिश्र ने तथा धन्यवाद डॉ विमल शंकर सिंह ने किया।

निकाली गई रैली

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से व इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर आपरेटर्स के सहयोग से नदेसर से रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म रैली निकाली गयी। एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर राधेश्याम व रीजनल टूरिज्म ऑफिसर रविन्द्र मिश्र ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर टूरिज्म गिल्ड के प्रेसिडेंट राशिद खान, चेयरमैन प्रदीप चौरसिया, सुभाष कपूर पंकज सिंह, रोनाल्ड नादर, एसपी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से भी एक रैली निकाली गयी। वीसी प्रो पृथ्वीश नाग ने रैली को हरी झंडी दिखायी। रैली भारत माता मंदिर पर आकर समाप्त हुई।