VARANASI: संकल्प ट्यूटोरियल्स बीएचयू व सीएचएस के एंट्रेंस एग्जाम के लिए इस साल स्पेशल क्रैस कोर्स स्टार्ट कर रहा है। इस बैच में एग्जाम से एक दिन पहले तक संडे सहित नॉन स्टॉप क्लासेज चलेंगी। सोमवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए एमडी अशोक चौरसिया ने बताया कि क्रैस कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए संस्था ने अपनी टीचिंग स्टाइल में कुछ महत्वपूर्ण सुधार किया है। इस साल स्टूडेंट्स को इपॉर्टेट क्वेश्चन बैंक, बीएचयू व सीएचएस एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित वेरी सिमिलर टेस्ट पैटर्न, कंप्यूटराइज्ड अपडेटेड कोर्स मैटीरियल्स आदि अवेलेबल कराये जाएंगे। बताया कि संस्था बीएचयू के बीकॉम, बीएससी, बीए, एलएलबी, बीएड तथा यूपी बीएड के अलावा सीएचएस के नाइंथ व इलेवंथ के एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग क्लास, स्टडी मैटीरियल अवेलेबल कराती है। प्रेस कांफ्रेंस में डॉ। संजय चौरसिया, सीनियर मैनेजर संजय भगत, विनोद पाल व अखिलेश सिंह भी प्रेजेंट रहे।