BHU के यूथ फेस्टिवल स्पंदन-2017 के तीसरे दिन विभिन्न इवेंट्स में उत्साह के साथ स्टूडेंट्स हुए शामिल

VARANASI

बीएचयू के इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल स्पंदन-ख्0क्7 के तीसरे दिन भी स्टूडेंट्स का जोश आसमान की ऊंचाइयों को छूता नजर आया। तरह तरह के कल्चरल, लिटरेरी व आर्ट इवेंट्स में शामिल होकर उन्होंने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। विजुअल आ‌र्ट्स फैकल्टी के अहिवासी आर्ट गैलरी में पोस्टर मेकिंग और कार्टूनिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पोस्टर मेकिंग का विषय 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' और 'नशा मुक्ति' था। वहीं 'यातायात' और 'जल संरक्षण' विषय पर प्रतिभागियों ने रंगबिरंगे कार्टून बनाए।

जमकर झूमे स्टूडेंट्स

एम्फीथिएटर ग्राउंड में बने पंडाल में कोरियोग्राफी और वेस्टर्न वोकल सोलो इवेंट्स में स्टूडेंट्स जमकर झूमे। इसमें क्7 टीमों और ख्0 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उधर पं। ओंकारनाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में क्लासिकल इंस्ट्रुमेंट तबला और सितार प्रतियोगिता का आयेाजन हुआ। इसमें क्त्रमश: क्0 और क्7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडली की भूमिका में पं। किशोर मिश्र और डॉ। प्रवीण उधव थे। मंच संचालन सरिता आर्या एवं अर्पिता भट्टाचार्य ने किया। कॉमर्स फैकल्टी की सताक्षी पांडेय की प्रस्तुति शानदार रही। कार्यक्त्रम में बतौर चीफ गेस्ट डॉ। विजयशंकर मिश्र और डॉ। एमके सिंह मौजूद थे। केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में स्किट और मोनो एक्टिंग इवेंट्स का आयेाजन हुआ। पत्रकारिता और जनसंप्रेषण विभाग में क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्वतंत्रता भवन में शार्ट प्ले का आयोजन हुआ। वहीं सीनेट हॉल स्वतंत्रता भवन में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 'स्पंदन-ख्0क्7' कार्यक्त्रम के संयोजक प्रो। वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी ने कार्यक्त्रम स्थलों का सिलसिलेवार जायजा लिया।