-वार्ड-3 में स्थित नाले की नगर निगम ने नहीं की सफाई, जलभराव से वार्ड के लोगों का जीना हुआ दुश्वार

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम क्षेत्र में एक वार्ड में एक नाला ऐसा भी है जो पिछले 30 सालों से साफ ही नहीं किया गया है। इसके चलते क्षेत्र में सीवर भराव सहित गंभीर रोग भी उत्पन्न होने लगे हैं। गोविंद नगर वार्ड में कच्ची बस्ती के पास स्थित नाला है जो वर्षो से साफ नहीं किया गया है। क्षेत्रीय जनता ने इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने एक न सुनी। थक हारकर इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से की गई। जिसके बाद डीएम ने नगर निगम को निर्देशित किया कि इसकी सफाई तत्काल कराई जाए। जिसके बाद नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नाला सफाई के लिए निर्देश दिए। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि नाला में पिछले 30 साल से सफाई नहीं हुई है। सीवर भराव होने से बीमारियों ने अपना घर बना लिया है, जिसकी वजह से बच्चे और बुजुर्ग अक्सर बीमार रहते हैं। कई बार सड़क बन चुकी है तो नाला भी काफी नीचे हो गया है, जिससे नाला हमेशा ओवरफ्लो रहता है।