-बेगमपुरा व कोटा-पटना रही कैंसिल -रिफंड लेने वालों की लगी लाइन

VARANASI

वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली क्ख्ख्फ्7 बेगमपुरा एक्सप्रेस तथा क्फ्ख्ब्0 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस बुधवार को कैंसिल रही। जिससे रिफंड लेने वालों की लंबी लाइन करेंट काउंटर पर लगी रही। कैंट स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस क्फ् घंटे, जोधपुर से वाराणसी आने वाली मरुधर एक्सप्रेस छह घंटे, हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली क्ख्फ्70 कुम्भा एक्सप्रेस क्ख् घंटे, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली क्फ्00भ् अप पंजाब मेल क्0 घंटे तथा मंगलवार को कोटा से पटना जाने वाली क्फ्ख्ब्0 कोटा-पटना एक्सप्रेस ख्ब् घंटे लेट से कैंट आयी।

बुंदेलखंड को आउटर पर रोकना पड़ा भारी

ग्वालियर से वाराणसी आने वाली बुन्देलखंड एक्सप्रेस को फ्भ् मिनट तक आउटर पर रोके रखने से पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा कर दिया। पैसेंजर्स ने प्लेटफॉर्म आठ पर ट्रेन के आने के बाद स्टेशन मास्टर कार्यालय में हंगामा करने लगे।