समन्वय बैठक के उद्घाटन पर बोले योगी
जब हम अल्पसंख्यक कल्याण की बात करते है तो हमारे सामने बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं। अगर हमारे शरीर का कोई अंग काम करना बंद करता है तो हमें दिव्यांग कहा जाता है, अगर समाज में किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव होता है तो वो अपने आपको उपेक्षित महसूस करता है। सीएम गुरुवार को विधानभवन के तिलक हॉल में आयोजित नौ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों की विकास समन्वय बैठक के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

कौशल विकास से दिए 8.5 लाख रोजगार
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कौशल विकास योजना के माध्यम से हम 8।5 लाख बेरोजगार अल्पसंख्यक युवाओं को देने में सफल हुए हैं। समावेशी विकास केंद्र सरकार का संकल्प ही नहीं, संस्कृति भी है। उन्होंने बताया कि समन्वय बैठक का मुख्य मुद्दा शिक्षा था। मुस्लिम समाज में शिक्षा का ड्रॉपआउट रेट 80 से 90 फीसद है। लड़कियों के मामले में हालात इससे भी बुरे हैं। इसमें हमें प्राथमिकता पर कार्य करना है। हमारा लक्ष्य 50 फीसद अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को शिक्षा देना है। हमने इस दिशा में कई अहम निर्णय भी लिए है। उन्होंने कहा कि यूपी ने बीते दिनों इस क्षेत्र में अच्छा काम करके दिखाया है। हम हज सब्सिडी खत्म होने से बची रकम को शत प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को शिक्षित करने में खर्च करने जा रहे हैं। बैठक में यूपी, बिहार, पंजाब, जम्मू और काश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों, अधिकारियों, वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मोदी, योगी पर ध्यान दीजिए
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा मदरसों को बंद करने को लेकर सवाल किया तो मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे नजरअंदाज करते हुए कहा कि मदरसों को लेकर किसने क्या बोला है, उस पर नहीं बल्कि पीएम मोदी, सीएम योगी और मैंने क्या कहा है, इस पर ध्यान दीजिए।

फैक्ट फाइल
- 8.5 लाख युवाओं को कौशल रोजगार मिशन के माध्यम से रोजगार
- 27 अल्पसंख्यकों के स्कूल गुरुकुल पद्धति की तरह खोले
- 15 डिग्री कॉलेजों की स्थापना की गयी
- 169 आईटीआई की स्थापना की गयी
- 48 पॉलीटेक्निक खोले गये
- 448 सद्भावना मंडप की स्थापना
- 1064 हॉस्टल बनाए गये
- 18,017 स्कूल भवन बनाए गये
- 100 से ज्यादा स्कूल नवोदय विद्यालय की तर्ज पर खुलेंगे

 

National News inextlive from India News Desk