कमेटी ने हटाया था जत्थेदार के पद से

दरअसल, पार्क रोड स्थित गुरुतेग बहादुर साहेब गुरुद्वारा के जत्थेदार दलवीर सिंह को दो माह पूर्व कमेटी ने 56 हजार रुपए गबन करने के आरोप में जत्थेदार के पद से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद परमजीत सिंह को नया जत्थेदार बनाया गया। कमेटी के उप प्रधान अमनदीप रंधावा ने बताया कि तभी से दलवीर कमेटी के सदस्यों से बैर रखता था। शनिवार सुबह को दलवीर अपने साथी अमरीक, अमरजीत सहित आठ-दस लोगों के साथ गुरुद्वारा पहुंचा। इस दौरान गुरुद्वारे में जत्थेदार परमजीत सिंह के अलावा सेवादार करमजीत सिंह व सुखविंदर सिंह मौजूद थे।

चलाई गए तलवार व कृपाण  

आरोप है कि दलवीर और उसके साथियों ने बिना कुछ कहे परमजीत को पीटना शुरू कर दिया। सेवादार करमजीत व सुखविंदर बीच-बचाव करने आए तो दलवीर और उसके साथियों ने तलवार व कृपाण निकाल कर करमजीत व सुखविंदर पर वार कर दिया, जिससे दोनों के हाथ कट गए, जबकि मारपीट में परमजीत सिंह का एक दांत टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग मौके से भाग निकले। किसी तरह परमजीत सिंह ने घटना की सूचना कमेटी के उप प्रधान अमनदीप रंधावा को दी। इसके बाद सभी को निजी वाहन से दून हॉस्पिटल लाया गया। कमेटी के उप प्रधान अमनदीप रंधावा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई है।