BAREILLY:

शादी समारोह से ज्वैलरी व नकदी से भरा बैग पार करने की वारदातें फिर से शुरू हो गई हैं। संडे रात शहर में इस गैंग ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया। गैंग ने बारादरी थाना अंतर्गत दिशा गार्डन में शादी समारोह से दूल्हे की मां का बैग पार कर दिया। बैग में दुल्हन को देने के लिए खरीदी गई साढ़े 6 लाख रुपए की ज्वैलरी थी। गैंग ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। एक वेटर ने सोफे पर चटनी गिरा दी, जिससे सभी का ध्यान भटक गया। कुछ दिनों पहले ही मन्नत बैंक्वेट हॉल से दुल्हन की मां का बैग चोरी हो गया था। इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

 

सब्जी गिराकर भटकाया ध्यान ऊषा गंगवार, तिलहर की रहने वाली हैं। वह रिटायर्ड टीचर हैं। उनके बेटे अभिजीत की शादी थी। बारात दिशा गार्डन बैंक्वेट हाल में आयी थी। रात में करीब साढ़े 11 बजे वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था। ऊषा गंगवार एक सोफे पर बैठी हुई थीं। उनके पास तीन बैग थे, जिसमें से एक बैग में साढ़े 6 लाख रुपए के जेवर थे जो बहू को देने थे। इसी दौरान एक वेटर ने सोफे पर चटनी गिरा दी, जिससे सभी का ध्यान भटक गया। बैग गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। काफी ढूंढने के बाद भी जब बैग नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज देखने की बात हुई, लेकिन पता चला कि बैंक्वेट हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगे ही नहीं हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।