फिरोजशाह कोटला मैदान में रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेपी डुमिनी की टीम विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मिशेल स्टार्क और भारतीय स्पीडस्टर वरुण एरोन के सामने 95 रनों पर ही ढेर हो गई. इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (नाबाद 62) और विराट कोहली (नाबाद 35) की बदौलत आरसीबी ने 10.3 ओवर में 99 रन बनाकर 10 विकेट से आसान जीत हासिल की. दिल्ली ने दो साल बाद 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोटला में जीत हासिल की थी. यह यहां लगातार नौ मैचों के बाद उसकी पहली जीत थी, लेकिन इसके अगले मुकाबले में ही उसे फिर हार का सामना करना पड़ा.

स्टार्क का धमाल कमाल

रविवार को दिल्लीवासियों ने कोटला को हाउसफुल कर दिया था लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने उन्हें मायूस किया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 190 रनों का स्कोर खड़ा करने वाली दिल्ली रविवार को सिर्फ 18.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. पिछले मैच में 83 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे ओपनर श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही चलते बने. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज स्टार्क की गेंद वह समझ ही नहीं पाए और पगबाधा हो गए. पिछले मैच में नाबाद 78 रन बनाने वाले कप्तान जेपी डुमिनी भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. 36 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद दिल्ली के प्रशंसकों को 16 करोड़ रुपये में बिके युवराज सिंह से उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी पांच गेंदों में दो रन बनाकर एरोन की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमाकर चलते बने. अभी लोगों ने युवी-युवी के नारे लगाने शुरू ही किए थे कि वह पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए. दिल्ली के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. ओपनर मयंक अग्रवाल ने 27 रन बनाए। स्टार्क ने 20 रन खर्च करके तीन और एरोन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए.  

गूंजा गेल और कोहली का धमाका

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए ओपनर गेल और कप्तान कोहली ने ही जीत की गाथा लिख दी. गेल ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. गेल ने 40 गेंदों पर छह चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों के जरिये 62 रन बनाए, जबकि कोहली ने 23 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. अभी तक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे गेल ने इस पारी के जरिये अपनी फॉर्म भी हासिल कर ली. दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा.

Hindi News from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk