क्कन्ञ्जहृन्: प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के विकास पर सवाल 2ाड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मु2यमंत्री नीतीश कुमार विकास यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा निकालने से कौन सा विकास हो जाता है या बिहार में आए दिन हो रहे घोटाले में कौन सी कमी आ जाएगी। प्रदेश का विकास जनता के परे है। इससे देश में प्रदेश की छवि 2ाराब हो रही है। वह मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा घोटालों के अलावा और कहां विकास हो रहा है यह बिहार की जनता के समझ के परे है। उन्होंने इसे जनाधार को धो2ा बताया है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा जनता में हुई किरकरी से पार पाने की जद्दोजहद है। सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं को झूठ-उद्घाटन करने लायक योजनाओं की सूची सुपुर्द करने को कहे हैं। हास्यास्पद है कि इनमें से आधे वे योजनाएं व परियोजनाएं हैं जिनका स्वयं मु2यमंत्री ही पहले ही उद्घाटन या शिलान्यास कर चुके हैं। यह विकास यात्रा नहीं, दीमक यात्रा है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश अपने 13 वर्ष के मु2यमंत्री काल में सिस्टम में कई दीमकों को लगाएं हैं जो प्रदेश को 2ाो2ाला कर रहे हैं। जगह सुनियोजित ढंग से जिन दीमकों और जोंकों को लगाया है वह जनता का खून चूस रहे हैं।