1. जीतन राम मांझी- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी अपने कार्यकाल में भड़काऊ बयान दे चुके हैं। इन्होने बिहार के डॉक्टरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबो को लेकर कोई भेदभाव किया गया तो वे डॉक्टरों के हाथ काट देंगे। लेकिन मांझी ने बयान देने के अगले दिन ही अपनी बातों को वापस लिया और कहा, यह बयान एक मुहावरे के तौर पर दिया गया था।

नित्यानंद से पहले ये नेता भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान,जानें कैसे फिसली जुबान

2.एसएन चन्नबसप्पा- कर्नाटक के मशहूर भाजपा नेता एसएन चन्नबसप्पा ने कुछ सालों पहले कानून को हाथ में लेते हुए भड़काऊ अंदाज में कहा था कि अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया गौमांस खाने की साहस करते हैं तो उनका सिर कलम कर दिया जायेगा। इस बयान के लिए चन्नबसप्पा को कुछ दिनों तक पुलिस हिरासत में भी रहना पड़ा था।

नित्यानंद से पहले ये नेता भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान,जानें कैसे फिसली जुबान

3. राजेश अवस्थी- विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेता एडवोकेट राजेश अवस्थी ने कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर विवादित बयान दिया था। राजेश ने कहा था कि सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आजम खान की जुबान काट कर लाने वाले को 50 लाख रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा। लेकिन बता दें कि ऐसे भड़काऊ बयान देने के बाद भी राजेश अवस्थी पर कोई कानूनी कार्यवाई नहीं की गयी।

नित्यानंद से पहले ये नेता भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान,जानें कैसे फिसली जुबान

4. मौलाना नूरूर रहमान बरकती- कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम मौलाना नूरुर रहमान पिछले साल हुई नोटबंदी के दौरान अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आये थें। नूरुर ने नोटबंदी का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी किया था और एक वीडियो के माध्यम से कहा था कि पीएम मोदी का सिर और दाढ़ी मुंडने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। लेकिन राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री पर ऐसे बयान देने वाले मौलाना पर भी कोई कानूनी कार्यवाइ नहीं की।   

नित्यानंद से पहले ये नेता भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान,जानें कैसे फिसली जुबान

5. तरुण यादव- लोगों के बीच अपनी अनोखी पहचान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश निवासी सह समाजवादी पार्टी के नेता तरुण यादव ने भी यूपी चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नर्रेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भड़काऊ बयान दिया था। तरुण ने मोदी और शाह को जल्लाद घोषित करते हुए दोनों का सिर कलम करने वाले को इनाम राशि देने का ऐलान किया था। बता दें कि बयान के बाद पुलिस ने तरुण को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन हंगामा खत्म होने के बाद उन्हें तुरंत रिहा कर दिया।

नित्यानंद से पहले ये नेता भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान,जानें कैसे फिसली जुबान

6. गजराज जाटव- भाजपा नेता गजराज जाटव ने अलगाववादी नेता पर विवादित बयान दिया था। गजराज ने कहा था कि क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले अलगाववादी नेता मीरवाइज की जीभ काटकर लाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम राशि दी जायेगी। ऐसे बयान पर भी सरकार या पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाइ नही की गयी।

नित्यानंद से पहले ये नेता भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान,जानें कैसे फिसली जुबान

National News inextlive from India News Desk