PATNA: बिहार बोर्ड पूरे देश में नकल के लिए बदनाम रहा है। लेकिन अब इस छवि को बदलने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 30 लाख स्टूडेंट्स पर नजर रखने के लिए बोर्ड ने परीक्षा की वीडियोग्राफी पर खास ध्यान दिया है। एक अनुमान के मुताबिक 6 हजार वीडियोग्राफर रिकॉर्डिग करेंगे।

आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

14 से 25 फरवरी तक आयोजित बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार से डाउनलोड किए जा सकेंगे। बोर्ड ने सभी स्कूलों को यूजर्स नेम और पासवर्ड भेज दिया है। जिन परीक्षार्थियों ने आवेदन में मोबाइल नंबर दर्ज किया था उन्हें एसएमएस से सूचना देने की व्यवस्था की गई है। प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उस पर मुहर और हस्ताक्षर के बाद ही परीक्षार्थियों को सौंपे। कोई मुश्किल आने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2222513, 22320074, 2232227, 2232239, 2232257 मोबाइल नंबर - 7835049877,78,79 पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड को www.bseb.helpdesk@gmail.com पर कोई भी सूचना दे सकते हैं।

हर पांच सौ स्टूडेंट्स पर एक वीडियोग्राफर

सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भ्00 स्टूडेंट्स पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जाएगी। इंटर एग्जाम के लिए पूरे प्रदेश में क्ख्7ब् सेंटर्स बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में इंटर में क्7.म्9 लाख और मैट्रिक में क्ख्.म्क् लाख स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं।

क्या रहेगा खास

- हर सेंटर पर जरूरत से क्0 प्रतिशत अधिक वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति।

- हर वीक्षकों को ख्भ् स्टूडेंट्स की जांच करनी होगी।

- एग्जाम सेंटर पर वीक्षक या स्टूडेंट कोई भी मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस नहीं ले जा सकेगा।

- पर्चा ले जाने वाली गाड़ी के साथ गश्ती दल तैनात होगा।

- परीक्षा केंद्र के आसपास कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी।