धमकाकर करता था जोर-जबरदस्ती

खबरों की मानें तो बिहार के एक उत्पाद इंस्पेक्टर नीलकमल को महिलाओं के साथ जोर-जबरदस्ती करने के आरोप में पकड़ा गया है। बिहार में जब से शराबबंदी लागू हुई है उत्पाद इंस्पेक्टर नीलकमल ने कानून की आड़ में लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी है। आरोपी इंस्पेक्टर बेनीवाद इलाके में शाम ढलते ही पहुंच जाता और उन घरों को निशाना बनाता, जहां उस वक्त अकेली महिला या लड़की होती थी। इंस्पेक्टर शराब की तलाशी के बहाने घर में दाखिल होता और इस बहाने महिला या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता। इसकी धमकियों की वजह से महिलाएं और लड़कियां इसका विरोध भी नहीं कर पा रही थी।

घर में अकेली थी महिला

यह इंस्पेक्टर बेनीवाद इलाके में शराब की बोतल तलाशने के बहाने एक घर में दाखिल हुआ। उस वक्त घर में महिला अकेली थी। आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर घर में घुसने के बाद कोई तलाशी नहीं ली। वह सीधा कमरे में घुस गया, जहां महिला पूजा करने के लिए थाली सजा रही थी। कमरे में दाखिल होते ही इंस्पेक्टर ने महिला का हाथ पकड़कर बोला-'ये पूजा का बहाना कब तक करोगी...इंस्पेक्टर की नीयत को महिला ने तुरंत भांप लिया और उसने जोर से चिल्ला दिया। महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और आरोपी इंस्पेक्टर को पकड़ लिया।

गांववाले देना चाहते थे सजा

गांव के अन्य लोगों ने आरोपी इंस्पेक्टर को पकड़कर बेनीबाद थाने की पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद गांव की दूसरी औरतों और लड़कियों ने उसके कारनामे को पुलिस के सामने बताया। हालांकि गांव वाले आरोपी इंस्पेक्टर को खुद ही सजा देने की जिद्द पर अड़े थे, लंकिन बुजुर्गों और पुलिस के मान-मनौव्वल के बाद उसे मंगलवार सुबह छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी उत्पाद इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk