- 87.4 फीसद अंक लाकर दूसरे नंबर पर आया मोहित

- 85 प्रतिशत अंक के साथ स्वीटी व अंकिता तीसरे नंबर पर

क्कन्ञ्जहृन्/ क्चङ्गन्क्त्र : ओवरऑल बिहार के परीक्षा परिणाम की अपेक्षा बक्सर के परिणाम को भले ही बेहतर नहीं कहा जाएगा लेकिन जिले के खराब प्रदर्शन के गम को टॉपरों ने कम कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिले में 88.4 प्रतिशत अंक हासिल कर मनीष कुमार यादव ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 87 प्रतिशत अंक लाकर मोहित कुमार दूसरे व 85 प्रतिशत नंबर के साथ अंकिता व स्वीटी कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

शहर के राज को¨चग व मैथेमेटिक्स टयूशन सेंटर में पढ़ाई कर मनीष ने टॉपर होने का तमगा हासिल किया है। उसके इस प्रदर्शन पर दोनों को¨चग सेंटरों के संचालकों में खुशी की लहर है। राज को¨चग के निदेशक राजेश चौबे ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल किया है। उधर, सिविल लाइन के मोहित कुमार ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि, साक्षरता से जुड़ी एसआरजी अनिता यादव की पुत्री अंकिता पृथ्वी व मिश्रा क्लासेस की स्वीटी कुमारी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। राज को¨चग के निदेशक श्री चौबे ने बताया कि जिला टॉपर मनीष के अलावा फरहीन खानम ने 80.6, सूरज कुमार तिवारी ने 80.8, दुर्गेश कुमार ने 80.4, आलोक कुमार यादव ने 81.8, विश्वजीत ओझा ने 8.2, अभिजीत कुमार ने 80.6, सुमित कुमार केशरी ने 83.4, मधु कुमारी ने 83.4, श्यामली कुमारी पांडेय ने 72, प्रीति कुमारी ने 6.6, नित्यानंद पाठक ने 71.8, काजल कुमारी ने 69.2, अभिषेक यादव ने 64.4, ज्ञानी कुमार ने 63.6, जूही कुमारी ने 72.2, शुभम राज ने 7.4, अनिरुद्ध सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी ने 78, फरजाना खातून ने 78.8, ¨प्रस राज ने 75 व मधु कुमारी ने 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

ग्लोरियस इंग्लिश स्टडी सेंटर के निदेशक राम बिहारी सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने बेहतर परिणाम प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उनके यहां पढ़ने वालों में दीपक कुमार व निकेष कुमार को 84, निर्जल कुमार को 82.6, सतीष सिंह को 83, अमित कुमार को 79.2, विनोद कुमार सिह को 79.4, कृष्णमोहन सिंह को 78.2, रवि कुमार को 75.4, राकेश कुमार सिंह को 78.2, मनजी कुमार केशरी को 78, वंदना कुमारी को 82, प्रीतम कुमार को 75.2 तथा प्रीति सिंह को 66 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, मैथेमेटिक्स टयूशन सेंटर के निदेशक मन्नु यादव ने बताया कि उनके यहां शिक्षा ग्रहण करने वालों में निकेश कुमार को 84, मोहन जी केशरी को 82.8, राहुल कुमार को 75.5, राहुल कुमार यादव को 74, कन्हैया व रवि यादव को 72, अनिष तिवारी को 70 तथा ललन पाल को 69 फीसद नंबर मिले हैं। इसके अलावा अमृत यादव, मांडवी कुमारी, अंशु कुमारी समेत अन्य ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है। मिश्रा क्लासेस के निदेशक डॉ.राधाकृष्ण मिश्रा ने बताया कि उनके यहां पढ़ने वाले बच्चों में स्वीटी कुमारी को 85, निर्जल कुमार को 83, पूजा कुमारी को 80, श्रेया कुमारी को 70, लवनीमेस कुमार को 65, सुजीत कुमार को 76, नेहा कुमारी को 65, संजू कुमारी को 6, इंदू कुमारी को 67, प्रियंका कुमारी को 65 प्रतिशत अंक मिले हैं।

उधर, नेशनल साइंस को¨चग सेंटर के निदेशक मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि प्रियंका कुमारी को 78, रितेश कुमार को 76, ज्योति कुमारी को 72 तथा अंजली कुमारी को 69 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त चंचल, लालबाबू व प्रिया कुमारी ने भी प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है। इन सबके अलावा मनोज कुमार के पुत्र सूरज कुमार को 74 प्रतिशत, सपना कुमारी को 78.2 तथा नीतू कुमारी को 66.2 प्रतिशत नंबर मिले हैं। दूसरी तरफ आ‌र्ट्स क्लासेस के तारकेश्वर कुमार ने बताया कि उनके यहां पढ़ने वालों में सलोनी को 84, सत्यमलता को 82, प्रेम कुमार क 78, अभिषेक को 75, परमजीत को 75, राहुल को 75, राज पांडेय को 74, संजय कुमार को 72, रजनी कुमारी को 70, सचिन कुमार को 68, अजीत कुमार को 68, रेनू कुमारी व ज्योति कुमारी को 66, मंटू कुमार को 65, राजनंदनी को 64.5, संजू साहनी को 64, लक्ष्मण को 63 तथा आकाश को 61 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, चौसा उच्च विद्यालय के छात्र जितेन्द्र कुमार ने 85 प्रतिशत, रामपुर के हरपित राम, गंगा डिहरी उच्च विद्यालय के हिमांशु कुमार व बालिका उच्च विद्यालय की दीक्षा कुमारी ने 78 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया।