IIT-JEE के जोन टॉपर हैं बिहार के ईशान

बिहार के इशान तरूणेश ने जेईई एडवांस में अपना परचम लहराया है। इशान तरूणेश गुवाहाटी जोन और बिहार का टॉपर बना है। उसने पूरे देश में 33वां रैंक हासिल किया है। गुवाहाटी जोन और बिहार का टॉपर बना इशान तरुणेश बिहार के आइजी मुजफ्फरपुर, सुनील कुमार का बेटा है। उसके अनुसार उसने 11वीं में ही आइआइटी की तैयारी शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़ें : i next की ईशान से एक्सक्लूसिव बातचीत, किसे मानते हैं आदर्श

बिहार के चिराग 100 परसेंटाइल के साथ CAT टॉपर

बिहारी है iit-jee का जोन टॉपर,प्रॉब्‍लम टैलेंट की नहीं सिस्‍टम की है

बिहार के चिराग झा ने 100 परसेंटाइल हासिल करके कैट 2015 टॉप किया। आईआईटी बांबे में केमिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं और अब वो ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि एमबीए करें या केंपस सलेक्शन में मिले बेहतरीन जॉब ऑफर की ओर जायें। अब वो अपने सीनियर्स और शिक्षकों से इस बारे में सलाह लेने की सोच रहे हैं। चिराग ऐसे अकेले छात्र नहीं हैं जो बिहार से हैं और उन्हें कामयाबी मिली है।

IIT-JEE में पांचवे नंबर पर बिहार

बिहारी है iit-jee का जोन टॉपर,प्रॉब्‍लम टैलेंट की नहीं सिस्‍टम की है

इसी तरह  IIT-JEE 2014 के एंडवांस के घोषित परिणामों के बाद सफल राज्यों की लिस्ट में बिहार पांचवें नंबर पर है। ये भी तब जब पिछले कुछ समय से वो अपने स्थन से नीचे खिसक गया है। इस फेहरिस्त में दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश का है।  IIT-JEE 2014 के एग्जाम में करीब 1.54 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

IAS में भी आगे हैं बिहारी

बिहारी है iit-jee का जोन टॉपर,प्रॉब्‍लम टैलेंट की नहीं सिस्‍टम की है

2010 की एक रिपोर्ट के अनुसार,  सिविल सर्विसेज की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस यानि आईएएस में बिहार का स्थान उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा है। पर्सनल मिनिर्स्टी द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार कुल चयनित हुए 4,443 IAS परिक्षार्थियों में से करीब 671 यानि 15 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और 419 यानि 9.4 प्रतिशत कामयाब परिक्षार्थी बिहार से हैं। तमिलनाडु इस लिस्ट में तीसरे और आंध्र प्रदेश चौथे स्थन पर है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk