20 की एज में बन गया बाइक लिफ्टर्स गैंग का सरगना

 बाइक चोरी के धंधे में यूथ का इन्वाल्वमेंट बढ़ गया है। सिटी में बाइक चोरी के धंधे में हर रोज नए युवक व नए गैंग सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कई बाइक लिफ्टर गैंग्स का खुलासा किया है और अरेस्टिंग के साथ ही बाइक्स को भी रिकवर किया है। पुलिस के मुताबिक मैक्सिमम बाइक लिफ्टर्स की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।

इशारे पर नाचते थे सभी
ट्यूजडे को भी बिरसानगर से एक इंटर-स्टेट बाइक लिफ्टर गैंग पुलिस की गिरफ्त में आया है। खास बात यह है कि इसके मास्टर माइंड अजीत दास की उम्र केवल 20 साल है। उसके मासूम चेहरे को देखकर शायद ही कोई कहे कि वह एक क्रिमिनल है, लेकिन सच्चाई यह है कि उसके इशारे पर पूरे गैंग के मेंबर्स नाचते थे।

बेहतर लाइफ स्टाइल है वजह
बाइक चोरी के धंधे में शामिल युवकों की एज ग्र्रुप 20 से 25 साल के बीच ही है। पुलिस ने पिछले दिनों बाइक चोर गिरोह के 6 लोगों को अरेस्ट कर 10 बाइक रिकवर किया था। उस दौरान पकड़े गए सभी बाइक लिफ्टर्स का एज ग्रुप भी यही थी। पुलिस का मानना है कि कम समय में ज्यादा कमाने और बेहतर लाइफ स्टाइल की चाह में यूथ क्राइम वल्र्ड का रूख कर रहे हैं।

यह गैंग पूरी तरह से नया और उभरता हुआ गैंग है। सभी यूथ हैं और पैसे की चाह में इस तरह का गलत काम कर रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवकों को अरेस्ट किया था।
-अमोल वी होमकर
एसएसपी, ईस्ट सिंहभूम

Report by : jamshedpur@inext.co.in