-विद्या मंदिर क्लासेज प्रजेंट्स बाइकथॉन सीजन 8 में उमड़ा जनसैलाव

-रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़, डीआईजी ने किया बाइकॉथन का फ्लैग ऑफ

-लकी ड्रा के माध्यम से चुने गए विनर्स, प्राइज पाकर खिले चेहरे

-कल्चरल प्रोग्राम में बरेलियंस ने दिखाया टैलेंट, बरेलियंस बोले थैंक्यू दैनिक जागरण आई नेक्स्ट

फोटो

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

ठंड का अहसास कराती हवाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर्स पर लगीं पार्टिसिपेंट्स की भीड़। साइकिल पर सवार होकर विद्या मंदिर क्लासेज प्रजेंट्स बाइकॉथन सीजन-8 का स्टार्ट होने का इंतजार करते पार्टिसिपेंट्स। कुछ इस तरह का नजारा संडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की बाइकॉथन के दौरान दिखाई दिया। सुबह साढ़े आठ बजे डीआईजी के फ्लैग ऑफ करते ही बरेलियंस ने पर्यावरण संरक्षण और हेल्दी बरेली के लिए साइकिल चलाई। वहीं, रैली को फ्लैग ऑफ करने के बाद डीआईजी ने भी साइकिल चलाकर बरेलियंस को अवेयर किया।

तुरंत कराया रजिस्ट्रेशन

यू योर लाइफ एंड साइकिल टैग पर बेस्ड दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकॉथन को बरेलियंस ने सिर आंखों पर लिया। संडे को सुबह छह बजे से ही पार्टिसिपेंट्स स्टेडियम पहुंचे थे, जो लोग इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए थे। उन्होंने स्टेडियम में तुरंत रजिस्ट्रेशन कराया। रैली का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की किट पहनी। वहीं, अपनी किस्मत आजमाने के लिए लकी ड्रॉ बॉक्स में कूपन भी डाले। सवा आठ बजे डीआईजी आशुतोष कुमार परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने साढ़े आठ बजे रैली का फ्लैग ऑफ किया।

10 किमी। चलाई साइकिल

बाइकॉथन रैली स्टेडियम से शुरू होकर शिव मंदिर, डेलापीर पेट्रोल पंप, झूलेलाल द्वार, केके हॉस्पिटल, बांके बिहारी मंदिर, राजेन्द्र नगर चौराहा, महावीर होटल, राम जानकी मंदिर, प्रभात नगर, धर्मकांटा चौराहा, प्रेमनगर थाना, मूर्ति नर्सिग होम, ईट पजाया चौराहा, मॉडल टाउन पुलिस चौकी से होते हुए वापस स्टेडियम पर समाप्त हुई।

चेहरे पर आई मुस्कराहट

रैली खत्म होने के बाद लकी ड्रॉ के माध्यम से विनर्स चुने गए। लकी ड्रॉ का पहला प्राइज कृष्ण राज वैश्य ने जीता। इसके बाद पीयूष चौधरी, हरीओम, विशाल बंसल और चेतन कुमार का लकी ड्रा निकाला। इसके अलावा 10 विनर्स को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कल्चरल प्रोग्राम में थिरके बरेलियंस

बाइकॉथन खत्म होने के बाद कल्चरल प्रोग्राम हुए। जिसमें बरेलियंस थिरके। वहीं, इस मौके पर डीआईजी आशुतोष कुमार, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, विद्या मंदिर क्लासेज के हेड लोकेश गुप्ता, बीएल एग्रो के स्वतंत्र डायरेक्टर एएन सिंह, कैनविज टाइम्स के कन्हैया गुलाटी, फ्यूचर कॉलेज के डायरेक्टर जनरल मनीष शर्मा, फनसिटी की चेयरमैन अमीता अग्रवाल, डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, गंगाचरण हॉस्पिटल के एमडी डॉ। प्रमेन्द्र महेश्वरी, दैनिक जागरण के जीएम मुदित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

इन्होंने दिखाई दिलचस्पी

बाइकॉथन के रजिस्ट्रेशन में एकता समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मो। सलीम सुब्हानी, साकार एनजीओ, जीपीएम स्कूल भोजीपुरा, एसआर इंटरनेशनल, बीबीएल पब्लिक स्कूल, जय नारायण इंटर कॉलेज, विद्या भवन पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हा‌र्ट्स पब्लिक स्कूल, जीआरएम पब्लिक स्कूल, छोटी-छोटी खुशियां फाउंडेशन के डॉ। वरुण खुल्लर, हैप्पी, मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉ। विमल भारद्वाज, खुशलोक हॉस्पिटल के डॉ। शशांक, आर्ट ऑफ लिविंग के विशेष कुमार, शंातिकुंज ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, युवा बरेली सेवा क्लब के गुलफाम अंसारी, आरयू के स्टूडेंट लीडर जोगेन्द्र पटेल, उपेन्द्र पटेल आदि ने सहयोग दिया।