बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल में एजेंसी के खिलाफ मेयर से होगी कंप्लेन

आईएमए प्रेसीडेंट ने डॉक्टर्स को भेजे मानक फॉलो करने की गाइडलाइंस

>BAREILLY:

बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के नाम पर धांधली कर रही एजेंसी के खिलाफ आखिरकार आईएमए ने भी विरोध का बिगुल फूंक दिया है। परसाखेड़ा स्थित इनविराड मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ कई निजी हॉर्स्पिटल्स व नर्सिग होम्स से रोजाना मेडिकल वेस्ट ने कलेक्ट करने पर आरोप लगे हैं। आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स ने इस बारे में कंप्लेन की है। जिसके बाद एजेंसी की वर्किंग दुरुस्त कराने को आईएमए ने मेयर डॉ। आईएस तोमर से कंप्लेन कर कार्रवाई कराने की ठानी है। आईएमए के पदाधिकारी मेयर से मिलकर बायो मेडिकल वेस्ट के प्रॉपर डिस्पोजल के लिए मेयर से एजेंसी की नकेल कसने की मांग करेंगे।

सीएमओ व पीसीबी से कंप्लेन

शहर के कई निजी हॉस्पिटल्स व नर्सिग होम्स के खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर आईएमए की चुप्पी टूटी है। आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रवीश कुमार ने बताया कि आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स को बायो मेडिकल वेस्ट की गाइडलांइस फॉलो करने के मेसेज जारी कर दिए गए हैं। जिसमें बरेली को क्लीन व डिजीज फ्री सिटी बनाने की अपील की गई। वहीं डॉक्टर्स को अपने हॉस्पिटल व नर्सिग होम की एनओसी पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से लेने और सीएमओ ऑफिस में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। एजेंसी से करार कर मेडिकल वेस्ट डिस्पोज कराने को भी कड़ाई से फॉलो कराने के निर्देश दिए गए हैं। आईएमए प्रेसीडेंट ने बताया कि एजेंसी से करार होने के बावजूद मेडिकल वेस्ट न होने पर पीसीबी व सीएमओ से एजेंसी की कंप्लेन होगी।