- कैंट बोर्ड में सफाईकर्मियों की बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी अटेंडेंस

- देश में पहली बैटरी संचालित बायोमेट्रिक मशीन लगेगी

Meerut । कैंट बोर्ड में ऑफिस के बाद अब सफाईकर्मियों की भी हाजिरी बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी। इसके लिए कैंट बोर्ड ने तीन बायोमेट्रिक मशीन मंगाई है। कैंट बोर्ड ने थंब इंप्रेशन का काम पूरा कर लिया है। कैंट बोर्ड की माने तो यह देश की पहली बैटरी से संचालित बायोमेट्रिक मशीन होगी। जो अगले सप्ताह से संचालित की जाएगी।

243 सफाई कर्मचारी हैं तैनात

कैंट बोर्ड में 243 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। जिनकी अटेंडेंस अब बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी। जैसे ही उनकी हाजिरी होगी वैसे ही कैंट बोर्ड ऑफिस में संबंधित अधिकारी के पास हाजिरी का मैसेज आ जाएगा। यही नहीं यदि सिग्नल में कुछ प्रॉब्लम होगी तो पेन ड्राइव के माध्यम से भी हाजिरी का डाटा देखा जा सकता है।

दो हिस्सों में होगी अडेंडेंस

कैंट बोर्ड के सफाईकर्मियों की अटेंडेंस दो हिस्सों में होगी। पहली हाजिरी सुबह 7 बजे से 11 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सफाई कर्मियों को हाजिरी लगानी होगी।

वर्जन

तीन बायोमेट्रिक मशीन मंगाई गई हैं। थंब इंप्रेशन का काम पूरा कर लिया गया है। अगले सप्ताह से बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कर दी जाएगी।

-राजीव श्रीवास्तव सीईओ कैंट बोर्ड